Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये साथ जन्मों - जन्मों का रहे ना हो इसमें कोई रुसव

ये साथ जन्मों - जन्मों का रहे
ना हो इसमें कोई रुसवाईयाँ
तुम हो तो मुक़्क़मल है ज़िन्दगी
बिन तुम्हारे सब कुछ अधूरा मेरा
मेरी साँसें, धड़कनें,चाहत और मैं
तुममें ही सिमट कर है पूरा हुआ

©paras Dlonelystar
  #parasd #PoetryMonth #lovequotesforever #तुम_और_मैं #अधूरा #मुक़्क़मल