Nojoto: Largest Storytelling Platform

धनुष-खंडन टूटा जब शिव धनुष था मच गया कोहराम था स

धनुष-खंडन

टूटा जब शिव धनुष था 
मच गया कोहराम था
सामना विष्णु का विष्णु से था 
सकते में सम्पूर्ण ब्रह्मांड था
     कृपया पूरा कैप्शन जरूर पढ़े
___________________________
धनुष-खंडन
.
मैंने ये पंक्तियाँ रामायण के उस घटना को ध्यान में रखकर लिखा है जहाँ श्री राम सीता से विवाह हेतु शिव धनुुष को खंडित करते हैं और फिर उनका सामना श्री परशुराम से होता है। पुराणों के अनुसार परशुराम और राम दोनों ही विष्णु के अवतार थे और इसी तरह विष्णु का सामना खुद विष्णु से हुआ था। इस घटना को लेकर पूरा ब्रह्मांड सकते में पड़ गया था परंतु श्री राम ने इसे बड़े ही कुशलता से संभाल लिया था।
आशा करता हूँ सही प्रकार वर्णन करने में सफल हो पाया
धनुष-खंडन

टूटा जब शिव धनुष था 
मच गया कोहराम था
सामना विष्णु का विष्णु से था 
सकते में सम्पूर्ण ब्रह्मांड था
     कृपया पूरा कैप्शन जरूर पढ़े
___________________________
धनुष-खंडन
.
मैंने ये पंक्तियाँ रामायण के उस घटना को ध्यान में रखकर लिखा है जहाँ श्री राम सीता से विवाह हेतु शिव धनुुष को खंडित करते हैं और फिर उनका सामना श्री परशुराम से होता है। पुराणों के अनुसार परशुराम और राम दोनों ही विष्णु के अवतार थे और इसी तरह विष्णु का सामना खुद विष्णु से हुआ था। इस घटना को लेकर पूरा ब्रह्मांड सकते में पड़ गया था परंतु श्री राम ने इसे बड़े ही कुशलता से संभाल लिया था।
आशा करता हूँ सही प्रकार वर्णन करने में सफल हो पाया