Nojoto: Largest Storytelling Platform

रजनी कहानी कहती है रजनी कहानी कहती है । न जाने


रजनी कहानी कहती है 

रजनी कहानी कहती है ।
न जाने कैसी- कैसी सी 
पोटली लिए बैठी रहती है ।
 बस उन यादों की  पुरानी तस्वीर से 
न जाने क्या - क्या ढूँढ लाती है ।
 यादों के खण्डहर से,
  कभी आँखों के लिए पानी ,
तो कभी खुशी के कुछ पल
उठा लाती है ,
रजनी कहानी कहती है।

©Rakesh Kumar Das
  #रजनी #रात