मैं बनकर हिना पिसु पत्थर पर तेरे हाथों से लग जाऊँ बन कर काजल तेरे नयनों का तेरे आशुओं से लिपट जाऊँ माँग मैं भर दूँ तेरी कुमकुम से माथे में बिन्दीया सी सज जाऊँ पैरों के पायल और बिछुवे बन हाथों में चूड़ी कंगन सा खनक जाऊँ नाक की नथनी कानों की लटकन बालों में गजरा सा महक जाऊँ बनू ओढ़नी चुनर और ढक लू तुझे फिर मंगलसूत्र सा तेरे गले से उलझ जाऊँ जो देखन को तू पकड़े छननी हाथों में मैं स्वयं ही चाँद सा फलक पे लटक जाऊँ ले के हाथों में प्याला जल का तुझे मैं पहला घूँट पिलाऊ लम्बी उमर तो तेरी हो "जाना" आज तेरी उमर से अपनी उमर मिलाऊ इस करवा चौथ पर "जाना" तुझे मैं येसा श्रृंगार कराऊ #करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनायें #YTM #TYM #करवाचौथ