वैदिक नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2077 (25 मार्च 2020)" एवं सृष्टि सम्वत् 1960853121 की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ........ 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही, सृष्टि का आरंभ हुआ, वेद मिले मानव को इस दिन, ज्ञान यहाँ प्रारम्भ हुआ। श्रीराम के राजतिलक का, यही दिवस कहलाता है, नवरात्रि आरम्भ हैं होतीं, नया अन्न घर आता है। ऋषिवर दयानन्द ने इस दिन, आर्य समाज बनाया था, झूलेलाल ने आज के दिन ही, जन्म यहाँ पर पाया था। इस दिन ही विक्रमादित्य ने, राज्य किया स्थापित था, आज के दिन से धर्मराज ने, राज्य किया जी शासित था। है भारत की परम्परा यह, परिपाटी है सालों की, हम सबका गौरव है ये ही, श्रद्धा भारत वालों की। आओ सारे मिलकर के, अपना नव वर्ष मनायें हम, भारत की इस परम्परा को, आगे और बढ़ाएं हम। स्वस्थ रहें, समृद्ध रहें, हो देशभक्ति की भावना, नये वर्ष की मेरी ओर से, सबको है शुभकामना।। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 --रोहित #navratri #नवसंवत्सर