White बादल सिर्फ आकाश में ही नहीं होते हमारे जीवन में भी होती हैं। सुख के बादल, दुःख की काले बादल, ये तो क्षण - क्षण बदलते रहते हैं। कभी सुख तो कभी दुःख पर दुःख में जो अपना विवेक खो दे, उसे खुद के व्यवहार पर एक बार विचार करना चाहिए। दुःख में किया गया बुरा व्यवहार, और विवेकहीन फैसले अक्सर भारी क्षति करते हैं। ©Kalpana Srivastava #बादल