Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ईश्वर तेरी यह दुनिया बड़ी प्यारी है सोच रखे

White ईश्वर  तेरी यह दुनिया बड़ी प्यारी है
सोच रखे ऐसा यह दुनिया हमारी है ....

जिसने बनाई सृष्टि उसको याद करे न कोई
अगर बिगड़ जाए काम कोई तो भगवान का कसूर होई....

ईश्वर तुम सब के पालन हारे हो
याद रखे न कोई तुम सबके मदद वाले हो....

अमीरों को लगे पैसों के जोर से हर कोई हमारा है
पर गरीबो का बने न कोई उनका बस तू ही सहारा है....

कोई करे अगर बुरा पैसों से अपनी बुराई
छुपा लेंगे
जो निर्दोष है इंसान उसकी बलि वह चढ़ा देंगे...

मलविंदर तेरे चरणों में यह अरदास करे
जो करे बुराई उसको आस सही मार्ग पर ले चलो ....

©Malwinder kaur Mmmmalwinder # ईश्वर
#Mmmmalwinder💞
White ईश्वर  तेरी यह दुनिया बड़ी प्यारी है
सोच रखे ऐसा यह दुनिया हमारी है ....

जिसने बनाई सृष्टि उसको याद करे न कोई
अगर बिगड़ जाए काम कोई तो भगवान का कसूर होई....

ईश्वर तुम सब के पालन हारे हो
याद रखे न कोई तुम सबके मदद वाले हो....

अमीरों को लगे पैसों के जोर से हर कोई हमारा है
पर गरीबो का बने न कोई उनका बस तू ही सहारा है....

कोई करे अगर बुरा पैसों से अपनी बुराई
छुपा लेंगे
जो निर्दोष है इंसान उसकी बलि वह चढ़ा देंगे...

मलविंदर तेरे चरणों में यह अरदास करे
जो करे बुराई उसको आस सही मार्ग पर ले चलो ....

©Malwinder kaur Mmmmalwinder # ईश्वर
#Mmmmalwinder💞