Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी : कृष्ण ने रुक्मिणी का पत्र पढ़ा : हे मुकुन्

कहानी : कृष्ण ने रुक्मिणी का पत्र पढ़ा : हे मुकुन्द! आप वंश, चरित्र, सौन्दर्य, ज्ञान, युवावस्था, सम्पदा तथा प्रभाव में केवल अपने तुल्य हैं। हे पुरुषों में सिंह ! आप समस्त मानवता के मन को आनन्दित करते हैं। उपयुक्त समय आ जाने पर ऐसी कौन-सी कुलीन धीर तथा विवाह योग्य कन्या होगी, जो आपको पति रूप में नहीं चुनेगी ?

Text ३९: अतएव हे प्रभु! मैंने आपको अपने पति रूप में चुना है और मैं स्वयं को आपको समर्पित कर रही हूँ । है सर्वशक्तिमान ! तुरन्त आइए और मुझे अपनी पत्नी बना लीजिए। हे मेरे कमलनेत्र स्वामी! किसी सिंह की सम्पत्ति को चुराने वाले सियार जैसे शिशुपाल को एक वीर के अंश को कभी छूने न दीजिए।

©Krishnadasi Sanatani
  loveletter to shree krishna daau 
by rukmani bhabhi 🍀

#Love #God #Naath #jagatpita #rain #nojotohindi #Hindi #India #vrindavan #krishna_flute  Sethi Ji sarika Ana pandey ꧁MoHitRoCk F44꧂ चाँदनी