Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कोई सामर्थ्यवान घातक बनता है तो समाज लड़खड़ाता

जब कोई सामर्थ्यवान घातक बनता है
तो समाज लड़खड़ाता ज़रूर है
प्रलय सी दिखती है तबाही का मंजर
और गहरा ज़ख्म दे जाता ज़रूर है
समाज में ऐसे अनेकों ठेकेदार बैठे हैं
जिनकी कुत्सित सोच डगमगाता ज़रूर है
बहुत सोच समझ कर निर्णय लिया करें
आत्मिक आवाज जगमगाता ज़रूर है
सुने सबकी लेकिन करें अपने मन की 
ये सबक जीवन में रंग लाता ज़रूर है
किसी के बहकावे में तबाह न हो जिंदगी
व्यर्थ का भाव "सूर्य" भटकाता ज़रूर है

©R K Mishra " सूर्य "
  #सामर्थ्यवान  Rama Goswami PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Ashutosh Mishra Babli Gurjar Babita Kumari