Nojoto: Largest Storytelling Platform

#ग्लेन_मैक्सवेल🏏🏏🏏🏏🏏 #अकेला चना भाड़ नहीं फो

#ग्लेन_मैक्सवेल🏏🏏🏏🏏🏏

#अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता बिल्कुल ग़लत...

    आज मैदान पर जो घटित हुआ वह इंसान के अदम्य साहस और संघर्ष की एक अद्भुत कहानी है। भाइयों अब से कभी भी जब जिंदगी में कोई निराशा का सामना करना पड़ेगा तो मैं ईश्वर के बाद ग्लेन मैक्सवेल को ही याद करूंगा।भूखे शेर के जबड़ों से शिकार खींच लेना शायद इसे ही कहते हैं।
(इस अवसर पर मैं कपिल देव का भी स्मरण करना चाहूंगा किंतु दुर्भाग्य 1983 के उस मैच का कोई वीडियो क्लिप मौजूद नहीं है,,)
     जिस प्रकार की जिजीविषा ग्लेन मैक्सवेल ने दिखाई जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में हम इस प्रेरणा का उपयोग उस स्थिति में कर सकते हैं । राणा सांगा की तरह चोटिल खिलाड़ी तुमने एक ग्रंथ लिख दिया 22 गज की पट्टी पर।
जब समस्याओं का विकट हिमालय सामने खड़ा हो,निराशा का घटाटोप अंधेरा हो, तुम एक आदर्श मशाल बन सबका मार्ग प्रशस्त करोगे।तुम्हारे जज्बे को सलाम।
    शेर के बच्चे अफ़गानों के लिए आज दुख तो हुआ, किंतु उन्हें भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
   आज का यह मैच और यह दिन था जिंदगी याद रहेगा क्योंकि इतनी अच्छी पारी बड़े से बड़े बैट्समैन में भी नहीं देखी गई।
( छठे नंबर का बैट्स मैन,सामने हार का आसन्न संकट, निचुड चुका बदन,मात्र 128 गेंद,27 चौके,10 छक्के)

©Dr. Bhagwan Sahay Rajasthani
  #romanticstory ग्लेन मैक्सवेल 200