Propose in 5 Words 14 Feb. का इंतज़ार पहले विदेशो में होता था पर आजकल हमारे देश में भी इसका इंतज़ार युवक और युवतियां बड़ी बेशब्री से करते है। स्कूल और कालेजो में अलग ही माहौल होता है । वैसे तो प्रेमी और प्रेमिकाएं इस दिन एक दूसरे को फूल और तोहफे देते है , " पर इतिहास में पहली बार एक नाज़ायज़ औलाद ने अपने बाप को तोहफा दिया था " । जी हाँ मैं भारत की उसी नाज़ायज़ औलाद पाकिस्तान की बात कर रहा हूँ। पाकिस्तान ने पुलवामा अटैक करके अपने बाप हिंदुस्तान को उस दिन ऐसा तोहफा दिया कि हिन्दुतान का इतिहास शायद उसे कभी नही भुला पायेगा । और हमे भी भूलना भी नही चाहिए कि उस दिन हमारे देश के 44 वीर सैनिक शहीद हुए थे । दोस्तो मैं ये नही कह रहा कि 14 Feb. को काला दिवस मनाना या वैलेंटाइन डे मत मनाना , बस मैं ये ही कहना चाहता हुँ कि जब आप फूल लेने जाओ तो एक सफेद फूल मेरे उन 44 फौजी भाइयो सम्मान देने के लिए भी खरीद लेना जो इस लिए ही शहीद हुए थे ताकि हम और आप अपनी हर खुशी को धूम धाम से मना सके । दोस्तो हम किसी बहन की माँग का सिंदूर या किसी माँ के लाल को वापिस तो नही ला सकते पर इस एक तसल्ली जरूर दे सकते है कि इस दुःख की घड़ी में पूरा हिंदुस्तान उनके साथ खड़ा है । .......Sanjay Kaushik #HAPPY_ROSE_DAY#ValentineDay#KissDay#NozotoQuatation#ChocolateDay#Love#Affairs#PulvamaAttack#Army#IndianArmy : 14 Feb : Army Vs Valentine