Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी अँधेरा तुम्हें अपनी ओर बुलाए, तुम उजाले की

जब कभी अँधेरा तुम्हें अपनी ओर बुलाए, 
तुम उजाले की तरफ़ देखना, 
मैं तुम्हें वहीं मिलूँगा! 

जब लगे फूलों को चुनते वक़्त, 
काँटों ने तुम्हें ढूँढ लिया है, 
तुम पेड़ों की छाँव ढूँढना, 
मैं तुम्हें वहीं मिलूँगा! 

जब तुम किसी राह के अंत में
भी भटक सी जाओ तो 
तुम मुझे वहीं उसी पड़ाव पर 
मिलना जहाँ हम आखरी बार मिले थे, 
मैं तुम्हें वहीं मिलूँगा!

©Pràteek Siñgh
  #sadquotes #story #NeverEndingLove