Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर शहर शैंतान है इंसान कहाँ गये इंसानियत का प्रसा

हर शहर शैंतान है इंसान कहाँ गये 
इंसानियत का प्रसाद लिए फिरते थे जो
फरिश्ते ,
वो फरिश्ते कहाँ गये ,
हर रात सिशकती हैं बेटियाँ 
कल किसकी चितां जलेगी,
बन कांली निकल जाये शैता़नो का 
संहार करने को
ये तो बताओ न्याय की तलवार कहाँ गयी
शर्म के गहने उतार कर फेंक दिये तुमनें
 ये मत कहना आँखों की हया़ कहा गयी
anju

©Anju Dubey झाँसी की रानी 


#Darknight
हर शहर शैंतान है इंसान कहाँ गये 
इंसानियत का प्रसाद लिए फिरते थे जो
फरिश्ते ,
वो फरिश्ते कहाँ गये ,
हर रात सिशकती हैं बेटियाँ 
कल किसकी चितां जलेगी,
बन कांली निकल जाये शैता़नो का 
संहार करने को
ये तो बताओ न्याय की तलवार कहाँ गयी
शर्म के गहने उतार कर फेंक दिये तुमनें
 ये मत कहना आँखों की हया़ कहा गयी
anju

©Anju Dubey झाँसी की रानी 


#Darknight
anjudubey9942

Anju Dubey

Silver Star
New Creator