Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मोहब्बत तो आज भी तुमसे है बस कहने से डरता हू

White मोहब्बत तो आज भी तुमसे है
बस कहने से डरता हूं 
कभी फुर्सत में साथ बैठो 
मेरे दिल की सारी बाते कहता हूं।
कहूंगा वो कहानी भी
कि कैसे तुम से इश्क हुआ।
दोहराऊंगा वो राते भी
जो यादो में तुम्हारी गुज़री है।
बैठ के तुम्हारे संग कुछ पल को
शायद इस दिल को कुछ सुकून मिले
शायद एक अरसे से उड़ी हुई 
मेरी रातों की वो नींद मिले।

©Navneet Rai #GoodMorning  #Love #navneetrai #lovepoem #loveshayari
White मोहब्बत तो आज भी तुमसे है
बस कहने से डरता हूं 
कभी फुर्सत में साथ बैठो 
मेरे दिल की सारी बाते कहता हूं।
कहूंगा वो कहानी भी
कि कैसे तुम से इश्क हुआ।
दोहराऊंगा वो राते भी
जो यादो में तुम्हारी गुज़री है।
बैठ के तुम्हारे संग कुछ पल को
शायद इस दिल को कुछ सुकून मिले
शायद एक अरसे से उड़ी हुई 
मेरी रातों की वो नींद मिले।

©Navneet Rai #GoodMorning  #Love #navneetrai #lovepoem #loveshayari
navneetrai8898

Navneet Rai

New Creator
streak icon1