चराग़-ए-ताबाँ बन तू मेरी तीरगी मिटा दे। बाँहों आ तू मेरी शिद्दत-ए-तिश्नगी बुझा दे। बन के नूर-ए-आफ़ताब रोशन कर मेरी ज़ीस्त। सीने से लगा के मुझे, तू मेरी ज़ुस्तजू मिटा दे। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ताबाँ" "taabaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चमकदार, प्रकाशमय, दीप्त, ज्वलंत, नूरानी, रौशन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है resplendent, shining, glittering. अब तक आप अपनी रचनाओं में चमकदार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ताबाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बड़े ताबाँ बड़े रौशन सितारे टूट जाते हैं सहर की राह तकना ता सहर आसाँ नहीं होता