ए खुदा,क्या कसूर था मेरा , इतना तो बता देते, मेरा भाग्य लिखने से पहले, मेरी नियत तो देख लेते, क्या मेरी सोच गलत थी, कि मुझ पर हाथ है तेरा, सत्य पथ पर चलने वालों के आगे, क्यों..?? लगाया तूने कठिनाइयों का बेड़ा, बता तो देते क्या कसूर था मेरा !! - MONIKA ANAND सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 साहित्यिक सहायक 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें 2. इस वाक्य को अपने सुंदर शब्दों से पूरा करें 3. लिखने के बाद इस पोस्ट पे आकर कॉमेंट में done लिखें