तुमसे ही सीखा मैंने जो कुछ पाया है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है मेरा हाथ थामे तूने दिखाई राहे कई बढ़ता रहा आगे कोई सबक नहीं तू पाठशाला है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है जन्म से मृत्यु तक कदम दर कदम साथ चली सुख-दुख पाये बरंबार कि हम काँच से हीरा बने मुश्किलों से भरा तेरा साथ निराला है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है मुखौटों में छिपे थे जो सब सामने आये तकदीर ने जो घूल छाँटी दिखे अपने पराये जैसा भी है तेरा दिया हर वक्त मतवाला है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है ठोकरें दी कि मैं कहीं घमंड में ना पड़ जाऊ जिस लक्ष्य पर हूँ उसे कहीं ना रह जाऊँ तेरा हर इशारा सफलता की ओर जाता है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है तेरी बदौलत ही मात-पिता रिश्ते-नाते मिले भगबान को जान पाये जब धर्म कर्म पे चले तू खूबसूरत है क्योंकि तूझे ईश्वर ने ढाला है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है ऐ जिंदगी तुझसे मेरा बड़ा गहरा नाता है ©Parul Sharma #Flower #जन्दगी