गंगोत्री है पावन स्थल, जहां से शुद्ध गंगाजल निकलता

गंगोत्री है पावन स्थल, जहां से शुद्ध गंगाजल निकलता,
यह बात और है कि आगे जाकर इसमें मैला है मिलता।
संसार की यही रीत रही है, कि स्वयं को तो शुद्ध करो,
अपने मैले से सबके जीवन को अशुद्ध करने से न डरो।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #गंगोत्री
play