Nojoto: Largest Storytelling Platform

#galiyaan :- बात उस समय की है जब गाँव की गलियाँ बि

#galiyaan :- बात उस समय की है जब गाँव की गलियाँ बिहर डाकुओं के भय से सुनसान हुआ करती थी। लोग डाकू राजमल ( काल्पनिक नाम ) का नाम सुनते ही डर जाया करतें थें। फिर अपने - अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिया करतें थें । जब कभी डाकुओं के आने की आहट सुनाई पड़ती लोग अपने - अपने घर के दरवाजों के सामने चौखत पर रासन और अनाज, गहनें, जेवर डाकू राजमल के भय से उसके आने से पहले रख दिया करते। यदि कोई भी इसका विरोध करता या रासन नहीं देता। उसके पूरे परिवार को सभी गाँव वालों के सामने मार दिया करतें।  इसलिए गाँव वाले लोग इतना डरने लगे थे।  
नोट :- जब अपने मन में इस कदर घर कर जाता है तो फिर ना तो कोई विरोध करता है ना ही आवाज़ उठा पाता है । ये कहानी जरूर काल्पनिक है पर आज के इस कलयुगी दौर में कुछ ऐसा ही हो रहा है । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #galiyaan #Nojoto #Short #Story #Tranding #Viral #kahani #kahanikaar #kahanisuno #kahaniya