लड़की का मन समझना मुश्किल है क्यूंकि वह एक ही समय में लड़ रही होती है कई लड़ाईयां। कभी मनचलों की फब्तियों और उनकी नज़रों से, कभी एक गृहिणी होने की जिम्मेदारियों से, तो कभी बेटी होने की जिम्मेदारियों से, कभी इस समाज की उनके प्रति कुरीतियों से, तो कभी पीरियड्स से हुए मूड स्विंग्स से, कभी अपने सपनों से, तो कभी अपनों के सपनों से, और कभी सिर्फ़ लड़की होने से। ©Prashant Shakun "कातिब" #Ladki #pshakunquotes #प्रशांत_शकुन_कातिब #प्रशान्त_के_विचार #latenightquotes #LatenightThoughts #2_45am_26_march_2023