Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये भी एक क़यामत ही है कि, तुमसे कह नही पा रहे है ह

ये भी एक क़यामत ही है कि,
तुमसे कह नही पा रहे है हम,
पर दिल के समन्दर मे 
शब्दो का जाल बिछा पडा है।
चाहत है कि कोई आकर छेडे इन्हैं,
और इस गुबार को लहरों के साथ
किनारों पे छोड दूं।।
किसी के पैरों से लिपट कर, 
उसके दिल तक पहुचूं, 
उसकी रूह में उतर जाऊं,
मैं भी अपना वजूद पा जाऊं।।

©Sheel Sahab
  #जाल
#जालिम 
#vkviraz #lovepyardhokha
#sad#pyar#sirftum
#Internetjockey  An_se_Anshuman Santosh Narwar Aligarh Birbhadra Kumari आजाद मुसाफ़िर SnehaD Gupta ( writer)