White "कुछ कर " कुछ कर कुछ कर अपना समय तू यूं ना बेकार कर कुछ कर अपने अतीत को देख पीछे पलट कर राहों में कांटे हैं एक से एक बढ़कर तू कुछ कर अंदर की नीव को हिला, होंसलों को बढ़ा ,खुद की बनी जहाज को खुद हीं उड़ा कर तू कुछ कर अपना समय तू यूं ना बेकार कर कुछ कर ख़ुद की सोच को बदल अब खुद से प्यार कर , पेड़ लगा परोपकार का मीठे फल का थोड़ा इंतज़ार कर कुछ कर खुद के हार के डर पे तू खुद से काबू कर , ये आसमान तेरा खुद का है ,तो हे राही अपने पंख फैला और उड़ जा मंजिल मिलेगी तुझे एक न एक दिन उड़ कर कुछ कर. - Meri लेखनी 🖊️ ©Abhishek jha motivational thoughts in hindi on success #WForWriters #Motivate #me #Nojoto #self_love #Love