Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry मोहब्बत की वफ़ा ऐसे निभाऊँ वतन का नाम

#OpenPoetry  मोहब्बत की वफ़ा ऐसे निभाऊँ
वतन का नाम सुन कर मुस्कुराउँ
मुसीबत जब कोई आये वतन पे
तो लाज़िम है दुआ में हाथ उठाऊँ
जो ये पूछे के हिंदोस्ताँ कहाँ है
उसे नक़्शा मैं सीने पर दिखाऊँ
तिरंगा शान है मेरे वतन की
वतन की शान पर क़ुर्बान जाऊँ
सुना है तुम भि खुशियाँ चाहते हो
चलो तुमको भि हिन्दोस्ताँ दिखाऊँ।

यहाँ जब भी कोई त्यौहार होगा
मोहब्बत से सजा बाज़ार होगा
वतन में दोस्ती का रंग जामेगा
करन अहमद के सीने से लगेगा
दीवाली पर सभी चेहरे खिलेंगे
ख़ुशी में जब दिए दर पर जलेंगे
मोहब्बत से सिवय्ये भी खिलाऊँ
गले लग कर तुम्हे ईदें मनाऊँ
सुना है तुम भि खुशियाँ चाहते हो
चलो तुमको भि हिंदोस्ताँ दिखाऊँ।

कोई सच्चा सुनेहरा ख्वाब देखो
मेरी हसरत है तुम पंजाब देखो
दही घी दूध मख्खन खा के लोटो
दुआएँ और खुशियाँ पा के लोटो
चलो मेरे वतन की राजधानी
जो दिल वालो की है दिल्ली सियानी
मेरे संग ताज के आँगन में बैठो
कहानी इश्क़ की तुमको सुनाऊँ
सुना है तुम भि खुशियाँ चाहते हो
चलो तुमको भि हिन्दोस्ताँ दिखाऊँ। ❤चलो तुमको भि हिंदोस्ताँ दिखाऊँ❤
#OpenPoetry #najoto #ilovemyindia #shayari #poetry #love
#OpenPoetry  मोहब्बत की वफ़ा ऐसे निभाऊँ
वतन का नाम सुन कर मुस्कुराउँ
मुसीबत जब कोई आये वतन पे
तो लाज़िम है दुआ में हाथ उठाऊँ
जो ये पूछे के हिंदोस्ताँ कहाँ है
उसे नक़्शा मैं सीने पर दिखाऊँ
तिरंगा शान है मेरे वतन की
वतन की शान पर क़ुर्बान जाऊँ
सुना है तुम भि खुशियाँ चाहते हो
चलो तुमको भि हिन्दोस्ताँ दिखाऊँ।

यहाँ जब भी कोई त्यौहार होगा
मोहब्बत से सजा बाज़ार होगा
वतन में दोस्ती का रंग जामेगा
करन अहमद के सीने से लगेगा
दीवाली पर सभी चेहरे खिलेंगे
ख़ुशी में जब दिए दर पर जलेंगे
मोहब्बत से सिवय्ये भी खिलाऊँ
गले लग कर तुम्हे ईदें मनाऊँ
सुना है तुम भि खुशियाँ चाहते हो
चलो तुमको भि हिंदोस्ताँ दिखाऊँ।

कोई सच्चा सुनेहरा ख्वाब देखो
मेरी हसरत है तुम पंजाब देखो
दही घी दूध मख्खन खा के लोटो
दुआएँ और खुशियाँ पा के लोटो
चलो मेरे वतन की राजधानी
जो दिल वालो की है दिल्ली सियानी
मेरे संग ताज के आँगन में बैठो
कहानी इश्क़ की तुमको सुनाऊँ
सुना है तुम भि खुशियाँ चाहते हो
चलो तुमको भि हिन्दोस्ताँ दिखाऊँ। ❤चलो तुमको भि हिंदोस्ताँ दिखाऊँ❤
#OpenPoetry #najoto #ilovemyindia #shayari #poetry #love