Nojoto: Largest Storytelling Platform

तैरना सीखो किनारे पास नहीं आयेंगे भरोसा खुद पे रखो

तैरना सीखो किनारे पास नहीं आयेंगे
भरोसा खुद पे रखो सहारे दिल दुखायेगे
जिनपर नाज़ है कभी आज़मा के देखना             यादों में आकर यही पल पल सतायेगे
तैरना सीखो.......
बाबूजी के नाम का डंका कब तक बजाओगे
पड़ोसियों के तानें तुम्हें हरदम रूलायेगे
ये बिना पैसे के वकील तुम्हें बर्बाद कर देंगे
पहले ज़ख्म देंगें बाद में मरहम लगायेगे
तैरना सीखो.......
चंदू के चाचा का हालत नहीं देखा क्या                   तुम रोवोगे और पड़ोसी तुम्हें खूब हंसाएंगे
अपनी काबिलियत पे भरोसा कर मूर्ख
"सूर्य" क्या भगवान आकर के समझायेंगे
तैरना सीखो.....…

©R K Mishra " सूर्य "
  #तैरना  Rama Goswami poonam atrey Neel Ravi Ranjan Kumar Kausik Sethi Ji