Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबसे झूठ बोल दो चाहत मगर एक बार सिर्फ एक बार अपने

सबसे झूठ बोल दो चाहत मगर एक बार सिर्फ 
एक बार अपने आपसे सच बोलो|
और सच ये है चाहत कि तुम भी सृजन से प्यार 
करती हो तुम सिर्फ इस बात को मानती नहीं हो|
यही वजह है कि तुम सृजन से नहीं मिलना चाहती|
क्योंकि तुम्हें डर है कि कहीं तुम उसके प्यार के आगे 
इतनी कमजोर ना पड़ जाओ कि उससे वो कह दो 
जो तुम खुद से भी नहीं कहना चाहती|
वैसे भी तुम्हारी आदत है जो चीज तुम्हें लगता है कि 
तुम्हारे लिए नहीं है फिर वो चीज तुम्हें चाहे 
कितना ही पसंद क्यों ना हो|
तुम दूसरो से और खुद से भी इतनी बार ये झूठ 
कहती हो कि तुम्हें वो चीज पसंद नहीं|
कि वही तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी 
का सच हो जाता है|

मेरी लिखी कहानी "सृजन की चाहत" के कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #alone
सबसे झूठ बोल दो चाहत मगर एक बार सिर्फ 
एक बार अपने आपसे सच बोलो|
और सच ये है चाहत कि तुम भी सृजन से प्यार 
करती हो तुम सिर्फ इस बात को मानती नहीं हो|
यही वजह है कि तुम सृजन से नहीं मिलना चाहती|
क्योंकि तुम्हें डर है कि कहीं तुम उसके प्यार के आगे 
इतनी कमजोर ना पड़ जाओ कि उससे वो कह दो 
जो तुम खुद से भी नहीं कहना चाहती|
वैसे भी तुम्हारी आदत है जो चीज तुम्हें लगता है कि 
तुम्हारे लिए नहीं है फिर वो चीज तुम्हें चाहे 
कितना ही पसंद क्यों ना हो|
तुम दूसरो से और खुद से भी इतनी बार ये झूठ 
कहती हो कि तुम्हें वो चीज पसंद नहीं|
कि वही तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी 
का सच हो जाता है|

मेरी लिखी कहानी "सृजन की चाहत" के कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #alone