Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल की महिलाओं में,बात जबरदस्त हो गयी, कैद थी कल

आजकल की महिलाओं में,बात जबरदस्त हो गयी,
कैद थी कल तक जो, चार- दीवारी में आज आजाद
हो गयी, 
फर्क पड़ा है, पुरषों पर वो भी समझदार हो गए, 
कुंठित थे, विचारों से जो अपने वो भी कायल
हो गए, 
आज कल की महिलाओं में..... 

स्वीकार किया पुरषों ने भी, की तरक्की में स्त्री का
हाथ है, करता था जो तिरिस्कार कभी, आज करता
सत्कार है, 

परिणाम है, ये स्त्री  शिक्षा का, जो सारा सरूप
बदल गया, मिला सम्मान  जीने का, हर अधिकार
बदल गया, 

आजकल की महिलाओं में....... 

किया नाम रोशन चारों दिशाओं में, अपना भाग्य
बदल दिया
हे, नारी शक्ति तुमने अपना नर्क सा जीवन, आज
स्वर्ग सा कर दिया,

...... समर्पित सभी मातृ शक्ति को 🙏

©पथिक..
  #मातृ शक्ति को नमन

#मातृ शक्ति को नमन #कविता

637 Views