Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंजर है राहे जिंदगी की, मुश्किल है थोड़ा चलना पांव

बंजर है राहे जिंदगी की, मुश्किल है थोड़ा चलना
पांवो के छालों को क्या देखना,मुमकिन है आगे बढ़ना ।

थोड़ी समझदारी से बंजर राहों को, खोदना पड़ेगा ।
धैर्यवान बनकर ही, राहों के कांटों को चुनना पड़ेगा।

साथ तेरे हैं जब, अपनों की दुआएं, तो डरना कैसा।
जैसा तेरा कर्म होगा, फल भी तुझे मिलेगा वैसा ।

©Manpreet Gurjar
  #man_Gurjar♥️♥️

man_Gurjar♥️♥️ #Motivational

162 Views