Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी और मौत में तनी आज पैकार है ज़िन्दगी तन नह

ज़िन्दगी और मौत में तनी आज पैकार है
ज़िन्दगी तन नहीं छोड़ना चाहती
मौत द्वार पर खड़ा रूह को ले जाने को तैयार है

— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "पैकार" "paikaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है युद्ध, जंग एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है battle, war, contest. अब तक आप अपनी रचनाओं में युद्ध शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द पैकार का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

मोहब्बत सुल्ह भी पैकार भी है
ये शाख़-ए-गुल भी है तलवार भी है
ज़िन्दगी और मौत में तनी आज पैकार है
ज़िन्दगी तन नहीं छोड़ना चाहती
मौत द्वार पर खड़ा रूह को ले जाने को तैयार है

— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "पैकार" "paikaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है युद्ध, जंग एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है battle, war, contest. अब तक आप अपनी रचनाओं में युद्ध शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द पैकार का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

मोहब्बत सुल्ह भी पैकार भी है
ये शाख़-ए-गुल भी है तलवार भी है