फ़कत क़नाअत की ख्वाहिश में, क्या कुछ न पाया इस दिल ने! दर्द, जुदाई औ बेवफाई तो बस कुछ नाम हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़नाअत" "qanaa.at" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संतोष, संतुष्टि एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है contentment. अब तक आप अपनी रचनाओं में संतोष शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़नाअत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दिल क़नाअत ज़रा सी करता तो हर मोहब्बत थी आख़िरी मेरी