मोहज़्ज़ब जो चरित्र से दर्शाते हो, वाणी में क्या शीतलता लाते हो, संभव नहीं मोहज़्ज़ब जनाब, बिना चारित्रिक तालीम के, तालीम सदा ही दर्शाती है " मोहज़्ज़ब " ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मोहज़्ज़ब" "mohazzab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संस्कारी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है well-behaved, civilized. अब तक आप अपनी रचनाओं में संस्कारी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मोहज़्ज़ब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हुए इस क़दर मोहज़्ज़ब कभी घर का मुँह न देखा कटी उम्र होटलों में मरे अस्पताल जा कर