Nojoto: Largest Storytelling Platform

#bekhudi :- आज तक मैंने अपनी कलम से जो लिखा अपने म

#bekhudi :- आज तक मैंने अपनी कलम से जो लिखा अपने मन में आए अपने विचारों को लिखा।और अपनी जिंदगी से सभी को रु - ब - रु कराया। आज मैं अपने जिंदगी के उन पन्नों को खोलने जा रहा हूँ जिससे शायद कुछ लोग मेरे दिल के अंदर छुपे मेरी इस बेखुदी का राज़ जान सके। अपने जिंदगी में मैंने कितना कुछ नहीं खोया। कितना कुछ पाया। जब मैं अपनी जिंदगी से कुछ खो देता चाहे वो मेरे करीबी दोस्त - मित्र / चिर - परिचित / प्यार - मोहब्बत / या धन - दौलत। दिल को एक हल्की चोट लगती। थोड़ा दर्द का एहसास होता। फिर सब ऊपर वाले के हाथ अपनी जिंदगी की डोर छोड़ अपने मन को समझा लेता। जो मेरा है। वो मेरे पास रहेगा। जो नहीं है वो मेरे जिंदगी में आएगा तो सही। मेरे दिल के साथ एक झूठा सा खेल खेलेगा। मुझे विश्वास दिलाएगा। मेरा अपना होने का झूठा दिखावा करेगा। फिर क्या ❓। फिर वही जो मेरे साथ होते आ रहा है। दिल के तार दिल से जोड़े फिर तोड़ के चल दिये। बस इतनी सी है मेरी जिंदगी की दास्ताँ। बेखुदी से शुरु - बेखुदी पे खत्म 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #bekhudi #Nojoto_bekhudi_Story  #Nojoto_bekhudi_Story_2023 #Nojoto_Friends_2023 #Nojoto_Story_2023 #Nojoto_Love_Story_2023