Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल दूर निकल चले कहीं जहाँ की चमक दमक से दूर। दौलत

चल दूर निकल चले कहीं
जहाँ की चमक दमक से दूर।
दौलत शोहरत से क्या होगा
क्या होगा, होकर के मशहूर।
आध्यात्मिक पथ पर चलकर
होगा खुद से पहले परिचय
वृतियां  तोड़ेंगी नहीं तब
हो जायेगा उनका विलय।
फिर ऐसा स्वर्ग मिलेगा
जहाँ मिल रहेंगे सूक्ष्म, महाकाय।
भोग विलास की इच्छा न होगी
होगा निर्मित निरपेक्ष समुदाय।

©Kamlesh Kandpal
  #Walkingaway