Nojoto: Largest Storytelling Platform

# ग्राम पंचायत सचिवो के साथ डीएम | Hindi Video

ग्राम पंचायत सचिवो के साथ डीएम ने की बैठक
गौशालाओं हेतु संचालित होगा भूसादान अभियान 

बहराइच 20 अप्रैल। विकास कार्यो की समीक्षा हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल तथा ग्रामीण पेयजल योजना अन्तर्गत आपूर्तित जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जागरूक उनके व्यवहार में परिवर्तन लाएं। डीएम ने कहा कि हर घर नल से जल योजना की सफलता के लिए ग्रामवासियों का जागरूक होना अत्यन्त आवश्यक है। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि योजना से आच्छादित हुए 132 गांवों के सम्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर लें। पेयजल आपूर्ति, तालाब एवं पोखरों में पानी भरे जाने की समीक्षा के दौरान डीएम ने सचिवों को निर्देश दिया सिंचाई विभाग से समन्वय कर तालाबों एवं पोखरों में जल भरवा दें। 
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करा कर उन्हें क्रियाशील रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि रिबोर ने पश्चात निकले जी.आई. पाइप को गोशालाओं में भेज दिया जाए ताकि इनके माध्यम से गोशालाओं में ग्रीन बाउण्ड्रीवाल बनाई जा सके। गोशालाओं में चारा प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से दान हेतु कम से कम 10 कुण्टल भूसा की व्यवस्था की जाय। क्षेत्र के बड़े किसानों व दानवीरों को भूसादान करने के लिए प्रेरित भी किया जाय। बैठक के दौरान डीएम द्वारा अधिकारियों से भी भूसादान करने की अपील की गई। डीएम की अपील पर सिंचाई विभाग द्वारा 100 कुण्टल भूसा दान करने का आश्वासन दिया गया। गोशाला की रिक्त पड़ी भूमि पर हारा चारा की बुआई करा दी जाय ताकि संरक्षित गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिलता रहे। 
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण कराकर मानक के अनुसार लोगों सहित उनका रंग-रोगन भी कराया जाय। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने समस्त विद्यालयों का सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष विद्यालयों में तत्काल कार्य पूर्ण कराएं। डीएम ने सुझाव दिया कि विद्यालय में निर्मित होने वाले शौचालयों का रंग-रोगन आकर्षक ढंग से कराया जाय। सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को इस बात की जानकारी दी जाय कि सरकार ने कृषक के द्वार से ही उसकी उपज खरीद की व्यवस्था दी गई है।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

ग्राम पंचायत सचिवो के साथ डीएम ने की बैठक गौशालाओं हेतु संचालित होगा भूसादान अभियान बहराइच 20 अप्रैल। विकास कार्यो की समीक्षा हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल तथा ग्रामीण पेयजल योजना अन्तर्गत आपूर्तित जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जागरूक उनके व्यवहार में परिवर्तन लाएं। डीएम ने कहा कि हर घर नल से जल योजना की सफलता के लिए ग्रामवासियों का जागरूक होना अत्यन्त आवश्यक है। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि योजना से आच्छादित हुए 132 गांवों के सम्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर लें। पेयजल आपूर्ति, तालाब एवं पोखरों में पानी भरे जाने की समीक्षा के दौरान डीएम ने सचिवों को निर्देश दिया सिंचाई विभाग से समन्वय कर तालाबों एवं पोखरों में जल भरवा दें। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करा कर उन्हें क्रियाशील रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि रिबोर ने पश्चात निकले जी.आई. पाइप को गोशालाओं में भेज दिया जाए ताकि इनके माध्यम से गोशालाओं में ग्रीन बाउण्ड्रीवाल बनाई जा सके। गोशालाओं में चारा प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से दान हेतु कम से कम 10 कुण्टल भूसा की व्यवस्था की जाय। क्षेत्र के बड़े किसानों व दानवीरों को भूसादान करने के लिए प्रेरित भी किया जाय। बैठक के दौरान डीएम द्वारा अधिकारियों से भी भूसादान करने की अपील की गई। डीएम की अपील पर सिंचाई विभाग द्वारा 100 कुण्टल भूसा दान करने का आश्वासन दिया गया। गोशाला की रिक्त पड़ी भूमि पर हारा चारा की बुआई करा दी जाय ताकि संरक्षित गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिलता रहे। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण कराकर मानक के अनुसार लोगों सहित उनका रंग-रोगन भी कराया जाय। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने समस्त विद्यालयों का सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष विद्यालयों में तत्काल कार्य पूर्ण कराएं। डीएम ने सुझाव दिया कि विद्यालय में निर्मित होने वाले शौचालयों का रंग-रोगन आकर्षक ढंग से कराया जाय। सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को इस बात की जानकारी दी जाय कि सरकार ने कृषक के द्वार से ही उसकी उपज खरीद की व्यवस्था दी गई है। #न्यूज़

27 Views