White "मैं मूरत सा हूँ पुरातन कालीन तुम उसमें प्रतिष्ठित प्राण प्रिये तुम यमुना सी सतत हो बहती मैं कालिया सा हूँ व्यवधान प्रिये तुम बैचेन हवा सी ऊँचे आकाश की मैं उड़ता परिंदा हूँ नादान प्रिये तुम शोध तुल्य विषय सी हो मैं विद्यार्थी हूँ कतई अनजान प्रिये " #प्रीत ©सदैव #GoodMorning