Nojoto: Largest Storytelling Platform
manpreetgurjar9471
  • 328Stories
  • 986Followers
  • 13.2KLove
    6.7LacViews

Manpreet Gurjar

🇧🇼🇧🇼🤝🇮🇳🇮🇳 Living in Africa (Botswana ) 🙏🏻 Shiv_lover❤️Man Gurjar ❤️❤️ भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ , तुझे ही देखकर तो हसता हूँ। 🙏🏻🙏🏻जिससे देव भी डरते हैं, ऐसा हैं मेरा महादेव🙏🏻🙏🏻

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White **संकल्प शक्ति**

जहां संकल्प मजबूत होता है, 
वहां मार्ग खुद-ब-खुद बन जाता है।

©Manpreet Gurjar
  #marg
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White **सपनों की उड़ान**

अपने सपनों को जिंदा रखो। 
अगर सपनों की चिंगारी बुझ गई तो 
जीवन का मतलब समाप्त हो जाएगा।

©Manpreet Gurjar
  #sunset_timelovelifeonlinsms2k24
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White 

पेड़  जीवन का आधार हैं,
इनसे मिलता हमें प्यार।
इनके बिना जीवन अधूरा,
इनके संग हर मौसम हरा-भरा

आओ मिलकर संकल्प लें,
हर गली, हर गांव में पेड़ लगाएं।
जीवन को बनाएं खुशहाल,
धरती को करें हरा-भरा।

पानी बरसे, नदी झूमे,
वृक्षों से जीवन चमके।
सांसें बनें ताजगी भरी,
प्रकृति के संग ये यारी पक्की।

वर्षावन दिवस है संदेश लाया,
धरती का प्यार फिर से पाया।
आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं,
हरियाली से धरती सजाएं।

©Manpreet Gurjar
  #cg_forest
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White **धैर्य और निरंतरता**

धैर्य और निरंतरता से ही आप
 अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
 हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते।

✍🏻✍🏻मन गुर्जर ✍🏻✍🏻

©Manpreet Gurjar
  #short_shyari
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White **कर्म का महत्व**
"कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो। 
असफलता बस सफलता की पहली सीढ़ी होती है।
✍🏻मन गुर्जर ✍🏻

©Manpreet Gurjar
  #krma
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White मुझे उम्मीदों में पलने दो
खुद में जिन्दा रहने दो
जब एक दिन समाज नकारेगा
तभी तो मन का सूरज निखरेगा
क्यों भागूं मै सफलता के लिए
अरे जीने दो अपनी मनोदशा के लिए
अरे क्या हो गया जो ना बन पाए अधिकारी
भुजती हुई आग से जलायेंगे एक दिन चिंगारी
फिर होगा नया उदय प्रफुल्लित होगा मेरा हृदय
नया सवेरा नयी ऊर्जा और नयी चेतना
फिर निकाल आखिरी तीर, है समाज को भेदना
मै ही हूँ मेरे जगत का कर्त्ता
मै ही हूँ मेरा प्रेरक वक्ता
एक दिन उम्मीदों का निचोड़ आएगा
आएगा अपना भी समय आएगा

©Manpreet Gurjar #rajdhani_nightAnshu writer - @छोटे हार्दिक Priyasharmaofficial12 SINGER RAJKUMAR Sm@rty Divi P@ndey

#rajdhani_nightAnshu writer - @छोटे हार्दिक Priyasharmaofficial12 SINGER RAJKUMAR Sm@rty Divi P@ndey

004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White मैं वो दीपक हूँ, जो जग में प्रकाश फैला रहा है
आपके नाम पर ही जो अपनी पहचान बना रहा है

आपके होने से ही पिता जी, मैंने यह जीवन पाया है 
आपकी ऊँगली पकड़कर ही मुझे चलना आया है
दुख कहते किसे हैं, मुझे आज तक मालूम नहीं
आपकी छत्रछाया में मैंने खुशियों को गले लगाया है

मैं वो सपना हूँ, जो अब पूरा होने जा रहा है
आपकी मुस्कराहट में जो खुद भी मुस्कुरा रहा है

आपके ही नज़रिए से मैंने इस दुनिया को देखा है
आपका कहा हर शब्द मेरे लिए लक्षमण रेखा है
आपके बिना मैं सचमुच कुछ भी नहीं हूँ पापा
मेरे जीवन का पहला कर्म, करना आपकी सेवा है

मैं आपका ही प्रतिबिंव हूँ, जो बिलकुल आपके जैसा है
मैं आपका ही अंश हूँ, जिसका जीवन आपके जैसा है”

Happy Father's Day Everyone

©Manpreet Gurjar
  #fathers_day
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White जब साथ हैं महादेव, तो फिर किस बात की चिंता,
हर संकट से मुक्त करेंगे, उनका ही है ये व्रत।

आँधियों में भी ढाल बनकर, वे हमारे साथ खड़े,
उनकी कृपा से ही सजीव हैं, जीवन की हर ये गाथ।

हर सुबह उनकी आरती में, मिलता है सुकून हमें,
जब साथ हैं महादेव, तो फिर क्यों डरें हम कहीं।

कष्टों के बादल छंट जाएंगे, उनकी महिमा से,
अखंड विश्वास और भक्ति में, खो जाएंगे हम।

सर्वशक्तिमान शिव हैं, हर कष्ट मिटा देंगे,
जब साथ हैं महादेव, तो फिर किस बात की चिंता।
✍🏻✍🏻 मन गुर्जर ✍🏻✍🏻

©Manpreet Gurjar
  #Bhole_Baba🙏🏻❤️❤️💐

Bhole_Baba🙏🏻❤️❤️💐 #Bhakti

004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

White सीखना मत छोड़ना, जीवन की राहों में,
हर एक कदम पर, नित नए सपनों की चाहों में।

ज्ञान का सागर है, लहरों की तरह बहता,
सीखने की ललक में, मन सदैव रहता।
हार-जीत के खेल में, मन को मत डगमगाना,
सपनों की ऊंचाईयों तक, निरंतर चलते जाना।

हर अनुभव में छुपा है, एक अनमोल सीख,
रास्ते की हर मुश्किल को, समझो एक नई रीख।
सफलता का मोल, परिश्रम से होता,
हर नए दिन के साथ, एक नया पन्ना पलटता।

सीखना ही जीवन है, ये न कभी भूलना,
हर पल की सीख से, खुद को सदा ढालना।
आगे बढ़ो, थमना नहीं, ये राहें कभी न छोड़े,
सीखने की प्रक्रिया में, नित नए आयाम जोड़े।

✍🏻✍🏻Man Gurjar✍🏻✍🏻

©Manpreet Gurjar
  #Life
004c9d8b1bbbcc0d9d260bb40179adcc

Manpreet Gurjar

#true
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile