Nojoto: Largest Storytelling Platform
jeetjangir8158
  • 24Stories
  • 687Followers
  • 1.6KLove
    183Views

Jeet Jangir

  • Popular
  • Latest
  • Video
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

#RIPPriyankaReddy कभी श्रीराम कभी अर्जुन कभी कन्हाई बन जाना,
जरूरत हो तो तुम मेरे पापा की परछाई बन जाना,
रहती मैं नहीं महफूज हरपल मां बाप के साए में,
कभी दिखूं अकेली मैं तो तुम मेरे भाई बन जाना। #priyanka #priyanka_reddy #priyankareddy #rape
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

मुसाफिर तेरी तलाश में निकलें और मुसाफिर हो गए,
मंजिल तो मिली नहीं और रास्ते ही खो गए। #मुसाफिर #jeetworld
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

तुम झील तो मैं कोई साहिल हूँ, तेरे अहसाने इश्क़ का मैं काईल हूं,
मैं फकत बारूद भरी बंदूक,
तुम अग्नि आकाश मिसाइल हो। #Love #jeetworld
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

तेरे दिल के करीब मेरा होना भी खूब रहा,
वजूद खुद का मिट सा गया,
और नाम तेरा महबूब हुआ। #Dil #jeetworld
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

आओ दीप जलायें आंखों से लोगों के अश्क चुरा के,
दिल से अपने रश्क मिटा के,
अाओ दिल से दिल मिलाएं,
आओ मिलकर दीप जलाएं। #Diye #jeetworld
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

तेरे नाम का व्रत ये व्रत करवा चौथ का,
तुम खोल लेना टाइम पे,
फोटो मेरी देख लेना तुम,
फेसबुक की प्रोफ़ाइल पे।

हर जुग का अधिकार तेरा,
रहे महकता घरबार तेरा,
तुम दूर हो पर खुश रहना,
कि मरता हूं तेरी स्माइल पे।

अगले जन्म में साथ तेरे,
हाथो में लेकर हाथ तेरे,
एक दुनियां नई बसाएंगे,
एक घर तेरी फरमाइश से।

जो होना था वो हो ना पाया,
होगा तुम भी अब पराया,
ये किस्मत की जो लकीरें हैं,
ये मिटती नहीं आजमाइश से। #Karwachauth #jeetworld
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

#Pehlealfaaz खामोशी जो उतरी वरक़ पे अमर अफसाना हो गया,
रोशनाईं का कागज पे हसीन आशियाना हो गया,
आंखों से नित उतर जाने का रोज बहाना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

सीप को फिर जीने का ये अदद बहाना मिल गया,
लफ्ज़ लबों की लाली से बनकर गुल खिल गया,
रुके रुके ख्वाबों का आज दरीये सा बहना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

इंतजार जवां हुए हर कितनी राहें तकी आंखो ने,
हर ख्यालों को भुलाया बेवक्त भीग इन आंखो ने,
आज साथ भीग जाने का मुबारक फ़साना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

लिखा था उनका नाम यहां समन्दर के किनारे पर,
जहां कभी मिलता था वो रिवायतों को किनारे कर,
मौजो पे अाई लहरों में डूब वो नाम बेगाना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

कौन महफूज़ रहा है पर्दे में कौन बचा नकाबो से,
द्रौपदी कहां बाज़ार गई थी लूटने को नवाबों से,
नज़रों से उतरी आब-ए-हया से शैतां ज़माना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया। #विद्या_पद्य/#काव्य 
#वार_रविवार 
#तिथि_13_10_2019
#रचना_सावन_स्याना_हो_गया

मेरी पहली रचना 'सावन स्याना हो गया'....,जो आठ साल पूर्व अगस्त 2011 सावन महीने में लिखी थी! उसके बाद मेरी काव्य यात्रा शुरू हुई जो अब तक चल रही है...।।

रचना ....

#विद्या_पद्य/#काव्य #वार_रविवार #तिथि_13_10_2019 #रचना_सावन_स्याना_हो_गया मेरी पहली रचना 'सावन स्याना हो गया'....,जो आठ साल पूर्व अगस्त 2011 सावन महीने में लिखी थी! उसके बाद मेरी काव्य यात्रा शुरू हुई जो अब तक चल रही है...।। रचना .... #कविता #jeetworld #Pehlealfaaz

0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

अगर मैं रावण होता तो caption me Padhiye *मैं ही राम, मैं ही रावण*

हां रावण हूं मैं रावण हूं,
धर्मशास्त्र का परमज्ञाता,
शिव उपासक ब्राह्मण हूं,
हां रावण हूं मैं रावण हूं।

कुटिल नहीं मैं सरल हूं,

*मैं ही राम, मैं ही रावण* हां रावण हूं मैं रावण हूं, धर्मशास्त्र का परमज्ञाता, शिव उपासक ब्राह्मण हूं, हां रावण हूं मैं रावण हूं। कुटिल नहीं मैं सरल हूं, #Raavan #jeetworld

0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

आहिस्ते आहिस्ते कट रही हैं सांसें जिसके जहर से,
इक अजनबी सा क़ातिल बसता हैं मिरे शहर में। #MeraShehar #nojoto #hindi #shayari #love #jeetworld
0113f2b8c225f7da969487dce996b738

Jeet Jangir

अंजाम क्या है अलगाव का,
आंखों से लहू का बहना हैं,
मुरझाते है फूल खिलने से पहले,
इस गुलशन में रहना भी क्या रहना है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile