Nojoto: Largest Storytelling Platform
khalidsoofi4922
  • 35Stories
  • 66Followers
  • 221Love
    543Views

Khalid Soofi

मै शायर बदनाम

  • Popular
  • Latest
  • Video
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

अव्वल भी तुम हो और आखिर भी तुम ही तो हो। 

बातिन भी तुम हो और ज़ाहिर भी तुम ही तो हो।

शब में राज़ समझ आया यही *खालिद*  हमको,

कि हम जिस घर में रहते हैं वो दुनिया तुम ही तो हो। #AloneInCity
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

*दिल चाहता है उस के हर जुल्म की शिकायत लिखना*।
*आया हमारे ही नसीब में हुकूमत से बगावत लिखना*।

हैे सैकड़ो लोग यहां पर बोलता कोई भी तो नहीं।
मुर्दों के शहरो में जिंदा होने की कहावत लिखना।

हर दौर में वक़्त के फ़िरऔन से लड़ना सुन्नत नबी की है।
सुना तून जो अपने बुजुर्गों से वो समाअत लिखना।

फरमाया बुज़ुर्गों ने देखो जब हुकूमत को झूठ पर मबनी।
ए बेटा तुम *हज़रत सिद्दीके अकबर* की सदाकत लिखना।

जब देखो हुकूमत को अवाम से नाइंसाफी करते हुए।
बेटा तुम *हज़रत उमरे फारूक* की अदालत लिखना।

जब देखो हुकूमत का ये तरीका, घर भरना सिर्फ अपना।
ए बेटा तुम *हज़रत उस्माने गनी* की सखावत लिखना।

जब देखो तुम हुकूमत को जालिम के आगे झुकते हुए।
ए बेटा तुम हज़रत *अली मुर्तजा* की शुजाअत लिखना।

बातिल के आगे कभी सर ना झुकाना, हक़ का साथ देना।
ए बेटा तुम हर बार *हजरते हुसैन* की शहादत लिखना।

बातिल से नजरें मिलाना उन्हीं के घर में जाकर।
ए बेटा तुम *हज़रते गरीब नवाज* की करामत लिखना।

दीने मोहम्मदी की करना पासबानी हमेशा बातिल के सामने।
 बेटा तुम *हजरते मुजद्दीद अल्फ* सानी की हिदायत लिखना।

क़ुदुरतो को मिटाकर शुआए शम्सी से सदा।
ऐ बेटा *शहीद मिर्ज़ा ए जानाँ* की नफासत लिखना।

गिरा के सीनों के बुत, पढ़के नियाज़ी आज़ान।
ऐ बेटा *नियाज़ अली* की तुम्हे फिर है इमारत लिखना।

ऐ इब्ने सूफ़ी बक़ाओ उरूजे हक़ के लिए हर दम।
ऐ बेटा *वज़ीरे सूफ़ी* की  मेहनत की वज़ाहत लिखना।

आई जो बुजुर्गों से सीना ब सीना दौलत तुम्हारे सीने मैं।
आया इसी निस्बात से ये  दिल के जज़बात लिखना।

हमेशा से तुम्हारा हामियो नासिर है खुदा, ऐ *ख़ालिद* ,
तुम्हे है *सैफ़े खुदा*(रजी.) की फिर से इबारत लिखना। #BatBall
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

राहे इश्क़ में अब मेरे सिवा  ये बगावत कौन करेगा। 

वो क्या कहते है मियाँ  उस को,हा मुहब्बत कौन करेगा। 

*खालिद* यूँ ही खाली हाथ खरीदने आ गए बाजार में सौदा। 

यहां जान बेच कर दिल लेले ये तिजारत कौन करेगा। मैं शायर बदनाम 

#alone

मैं शायर बदनाम #alone

015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

बुजुर्गों से तालीम पाई है मैंने,
ऐ दरवेशज़ादे तू ये याद रखना।

हमेशा हरदम ख्याल रखना,
ना अपने दिल को नौशाद रखना। 

 राहे तसव्वुफ़ का गामे अव्वल,
 यही है खालिद यही है *ख़ालिद*

हमेशा दिल को जलाए रखना
हमेशा दिल को बर्बाद रखना । sufiyana 

#Loneliness
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

शौक से इश्क कीजिएगा लेकिन ध्यान इतना मगर कीजिएगा।

खाल खींचती, कटती है गर्दन, इश्क करना तमाशा नही है । #Loneliness
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

मिया *खालिद* बात कुछ कहूँ ब शकले माजरत ।
एक सूरत पकड़ लो,वो ही साथ रहेगी आखिरत । #sunrays
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

अब मैं समझा क्यों मुझ में मुझसे ही रहा मुद्दतों इख्तेलाफ़।

ख़ाली है मैं का कमरा जिस का मैं बरसो करता रहा तवाफ।।

अब मत कर जूर्म अपनी जाँ पर ज़रा कुछ कर इंसाफ।

सब अपनी खताओं का अब करना ही है एतराफ़।।

है सख़्त मगर ये बात हरगिज़ नही उसूलों के खिलाफ।

अपने वजूद के कांटे से निकल  तुझ में चटखेंगे नए शिगाफ।

रहे इश्क़ है *खालिद* यहां तन्हा ना सफर तुमसे होगा।

मुर्शीद कि नजरे फ़ैज़े असर से होता है यहां  सीना साफ ।। #directions
015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

उधार की परहेजगारी से अपनी जाति गुन्हेगारी ही भली खालीद ।

कि वहां होश नहीं संभलने का यहां कम से कम नदामत तो है । मैं शायर बदनाम

#CalmingNature

मैं शायर बदनाम #CalmingNature #शायरी

015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा अजीब मंज़र है ख़ुद को ख़ुद ही से लड़ते देखा। में शायर बदनाम

में शायर बदनाम #शायरी

015959b3d82ab94412067869142a7bc0

Khalid Soofi

एक फैसला खालिद यूं भी तो कर सकते थे।

 उसे कुछ ना कहकर भी कुछ कह सकते थे। में शायर बदनाम

में शायर बदनाम #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile