Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravgavi8383
  • 11Stories
  • 41Followers
  • 52Love
    59Views

gaurav gavi

गुरुर करे भी तो गौरव भला क्यों करें खुद पर.. कुछ लम्हों की कहानी, फिर लंबी खामोशी है जिंदगी...

  • Popular
  • Latest
  • Video
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

तवज्जो रखते हो गर कुछ पाने की तो,
आसमान मे उड़ो और पैर जमीं पर रखो
करवट लें वक्त जब भी... 
वक्त के साथ चलने का हुनर तुम भी रखो.. #जिंदगी 

#EscapeEvening
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

#Nature
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

बात ज्यादा पुरानी नहीं बस यादें
 थोडा  ज्यादा जल्दी धुंधली हो गयी हैं

जिस ऊँगली  को पकड़कर  चलना
 सीखा हमने वो अब बूढ़ी हो गयी हैं

आज भावुकता से जो देखा करीब से तो पाया मैंने

मेरे पिता जी का वो चहेरा जो 
उस दौर मे चमकता था,
जरूरतें हमारी पूरी करते करते 
अब उसी चेहरे पर झुर्रियां हावी हो गयी हैं #fathersday
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

मेरी उड़ान का अंदाजा भला
 तुम क्या लगा पाओगे..
तुम्हारी सोच , तुम्हारी मंजिल 
तुम्हें ही मुबारक हुज़ूर..
मेरी ख्वाहिश, मेरे जज्बे से  
इस कदर वाकिफ है,
आंखें खुली रखना अपना
समय तुम्हें खुद मेरा परिचय
      बतायेगा जरूर... #life #gauravgavi
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

#nature #gauravgavi
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

खुद की क्षमताओं के आधार पर
                         आकलन करिये खुद का....                       
होगा गर लहू मे रंग जज्बे का तो..
तो भविष्य  बुलंदियों के, 
सागर मे गोते लगाएगा..... #gauravgavi
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

#terimitti 
#gauravgavi
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

#pasandhai 
#gauravgavi
#jindagi
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

#tereliye 
#jindagi
#gauravgavi
015c6fd4e126c553c6b3ecb7ba356e5c

gaurav gavi

भला क्यों दिल छोटा करता है
क्यों कभी उदासी को चहेरे पर भरता है
याद है जब कुछ नहीं था पास तेरे
कैसी मुस्कुराहट थी, और कैसा अंदाज था
सब कुछ बयां तेरे जज्बातों से होता था
तू जब रूठे भी तो अलग फसाना होता था.
अपने हर सवाल का तू ही तो जवाब होता था..
पूछ खुद से जब तुझमें बस तू ही होता था..

ये धरती,आसमां ,मौसम सब वही तो है 
देख कलाई मे बंधी उस घड़ी को
जिसकी सुइयों का जज्बाती सैलाब वही तो है..
तेरे अपने वहीं हैं ठौर वही है और ठिकाना वही है

पलट के देख जिंदगी को 
और खुद को ढूंढ  खुद ही मैं
तू कल भी वही था और आज भी वही है #gauravgavi

#life
#indiafightscorona
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile