Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinusharma4667
  • 290Stories
  • 448Followers
  • 2.6KLove
    4.8KViews

विपिन सेवक "

जन्मदिवस 8 नवम्बर लेखक राज्य राजस्थान डूंगरपुर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White सुनों ना "  तुन्हे देखने का दिल कर रहा हैँ 
अपनी एक तस्वीर भेजो ना  ।।
सुनों ना " तुम्हारी आवाज़ सुननी हैँ 
मेरे लिए कुछ कहों ना   ।।
सुनों  ना " तुम्हारे साथ कही जाना हैँ 
मेरे साथ मंदिर चलो ना  ।।
सुनों  ना  " मुझें तुम्हें कुछ दिखाना हैँ 
मेरे साथ घूमने चलों ना  ।।
सुनों ना  " अब इंतज़ार नहीं होता 
अब तों ज़वाब दें दों ना ।।
सुनों  ना  "  तुम मेरी पेहली पसंद हों 
मेरी इस पसंद को पूरा कर दों ना  ।।

©विपिन सेवक "  love shayari

love shayari #Shayari

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

ये कत्थई सी काली आँखे तुम्हारी  ।।
ये गुलाबी होठों की मुन मुन मुस्कुराट तुम्हारी ।।
ये झूमते खुले गनें बाल ।।
देख कर मैं  पिगल जाता हूँ ।।
यही तों वों चेहरा है  ।।
जहाँ हर दफ़ा मैं फिसल जाता हूँ ...!!

©विपिन सेवक " #shyari
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White 
प्रेम एक स्तर पर खामोश सा रहा गया  ।।
जों देखा सपना " वों सपना हीं रेह गया  ।।
यूँ तों मेरे शब्दों से बहुत कुछ लिख सकता हूँ ।।
पर जों लिखना था वों अधूरा था "अधूरा हीं रेह गया ।।
मैं कहुँ तुम बिन कुछ अच्छा नहीं हैं  ।।
यहाँ दिखते हैं सब सच्चे पर कोई सच्चा नहीं हैं  ।।
चेहरे के पीछे सबके एक अलग चेहरा हैं   ।।
इश्क़ तों यहाँ सबका है सच्चा पर कोई सच्चा नहीं हैँ ...!

©विपिन सेवक "
  #LO√€ #shyari

LO√€ #shyari

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White 
तुम्हारें मेरे दरमियाँ एक छोटी सी दुरी रेह गई...
मुझे तुमसें मिलने की ख्वाहिश थी जों अधूरी रेह गई...!!

©विपिन सेवक "
  #poem #poyetry #shyari #quaotes #new_post #Like #shere
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

इश्क़ से वाकिफ है भी नहीं ।।
तुझसे गुज़ारिश हैं भी नहीं ।।
चन्द लम्हें तेरा साथ गुज़रे
वो मुक़्क़मल अब है भी नहीं ।।
बातों में जिक्र तेरा है भी नहीं ।।
अब फ़िक्र तेरी है भी नहीं ।।
तन्हाइयों में तेरी याद है भी नहीं ।।
तुझसे अब कोई फरियाद है भी नहीं ।।
( मसला ) था तेरी मेंरी  मोहब्बत का
अर्ज यें है की तुझसे मोहब्बत है भी नही ।।
तुझसे मोहब्बत है भी नहीं ।।
तुझसे मोहब्बत है भी नहीं....!

©विपिन सेवक "
  #brockenheart
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

White ख़ुद को यूँ बै तहाशा सज़ाओं ना..
ये बालों मैं लगाया काला चस्मा ..
आँखो मैं अपनी लगाओ ना...!!
जों देख ले तुम्हें एक. नज़र ' ख़ुद को यूँ बनाओ ना..
Jins Top मैं तों तुम दिखती हों सुन्दर..
मेरे लिए एक बार साड़ी मैं सवर जाओं ना..
रोज़ देखता हूँ Instragarm की तस्वीरें तुम्हारी ..
एक बार वों बिंदी वाली Reel बनाओ ना...!!

❤️😊🤗

©विपिन सेवक " #love_shayari 

#nojato #write #Like #Comment #shere #shyari #poem #poytri #
03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

ज़ख्म खाये हैं ज़िन्दगी मे,  ज़िन्दगी मे वीरानियाँ तो नहीं हैं..
यहाँ हर शब्द हकीकत हैं कोई लिखी कहानियां तो नहीं हैं..
किसी दिन किसी मोड़ पर बदलेंगी ज़िन्दगी मेरी 
पल भर की हैं ख़ुशी  यहाँ हर वक़्त परेशानियां तो नहीं हैं..
अपनी  मुसीबतों को यहाँ किस किसको बताऊ..
हर सवाल का यहाँ हल निकाल दें कोई..
किसी मे इतनी समझदारीयाँ तों नहीं हैं..
भीगे आँखो मे होठों पर हसीं लिए फिरता हूँ  में यहाँ..
एक दिन उगेगा सूरज मेरी किस्मत का..
जों हूँ ख़ुद से हूँ यहाँ किसी की मेहरबानीयाँ तों नहीं है.।।


विपिन - ✍🏻

©विपिन सेवक " 5--1-24

5--1-24 #Shayari

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

नारी एक,रूप अनेक

नारी ने हर किरदार क़ो समस्थ रूप से हमारे जीवन
में अभिनय किया हैं हर बुरे वक़्त में हर दुःख सुःख में उन्होंने हमारा साथ दिया 
चाहे वो माँ हों, बहन हों, याँ बीवी हों,
ये मनुष्य आपके हर एक अहसान का सदैव ऋणी रहेंगा

आप सबकी मनोकामनायें पूरी हो



समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

©विपिन सेवक "
  समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🙏🏻




#Karwachauth

समस्थ नारी क़ो करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🙏🏻 #Karwachauth

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

हम हर वर्ष रावण के पुतले को जलाते है परन्तु.

कलयुग में यहाँ कही रावण है उनका अंत कौन करेगा ?
सीता माता को तो स्वम प्रभु श्री राम गए थे लंका में लेने 
इस देश में चल रहा नारी पर अपमान कौन रोकेगा ?
आज भी कही शिकायतों की रद्दी पड़ी है थानो में 
उन माता पिता की एक उम्मीद का इंसाफ कौन करेगा ?
श्री राम तो एक आज्ञा पर वनवास के लिए चल दिये थे 
कलयुग में बेटे द्वारा माँ बाप पर किया गया 
अत्याचार कौन रोकेगा ?
प्रभु श्री राम चोदह वर्ष वनवास में काट दिए 
कलयुग में माँ बाप को वृंदाआश्रम जाने से कौन रोकेगा ..?

एक रावण इस कलयुग में भी है.....🙏🏻
जय श्री राम 🚩

©विपिन सेवक "
  #happydussehra
एक रावण इस कलयुग में भी हैं... 👹

#happydussehra एक रावण इस कलयुग में भी हैं... 👹 #Motivational

03e1bf0c63af4102c5d5026c4b296009

विपिन सेवक "

मेरे हर ख्वाब में ढूंढता हूं तुमको
 ना कभी ख्वाब मुकम्मल हुँआ
ना तुम कभी आये...।

©विपिन सेवक "
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile