Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyankakumari8841
  • 35Stories
  • 192Followers
  • 437Love
    0Views

priyanka kumari

  • Popular
  • Latest
  • Video
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

मैं वो हूं जिसे ना बाप की कमाई पर इतराने का हक़ है
और ना ही बाहर जाके कमाने की इजाज़त

©priyanka kumari 💔

#freebird
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

जिसने मुझे सिद्दातो बाद मनत मे पाया,
उस मां को भगवान का परशाद हूं।

किसी की इज्ज़त हूं जो सर झुकाएं,
कहता है मैं एक लड़की का बाप हूं।

जिसकी हर गलती की सज़ा सादी,
उस भाई की लाड़ली बहन हूं।

जो हर वक्त सर झुकाएं रहता है,
हां उस घर की लड़की हूं, ताज हूं।
~Priyanka kumari

©priyanka kumari लड़की हूं.....

#HandsOn #बेटी #इज्जत

लड़की हूं..... #HandsOn #बेटी #इज्जत

066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

इज्जत की परवाह है तो उसे कुब पढाओ
भेड़ियों का डर है तो उसे लड़ना सिखाओ
हमे किसी से बराबरी नहीं 
बस हम बेटियो को जीने का हक दो

पाल नहीं सकते उससे शिकयत नहीं
फिर बेड़ियों में क्यों रखते हो
काबिल तो होने दो उसे ज़िन्दगी में
ज़िम्मेदारियों का बोझ भी उठा लेगी

विदाई में भलाई सोच अपना पलड़ा जार लेते हो
कभी बोझ तो कभी लाचार कहते हैं
एक घर में महामान तो दूसरे मे ग़ैर समझते हैं
हम बेटियों को कही तो अपना ठिकाना दो

©priyanka kumari 💔

#Shades 
#beti
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

मैं उसके होठों से फिसलु,
वो मुझसे यु भरता जाए.
अल्फ़ाज़ बनूं मैं उसके,
वो बस मुझको ही पढ़ता जाए.

हर याद पे मेरी ग़ज़ल बने,
मैं शायरी उसकी बन जाऊ.
तन्हाई में बैठे खुद से,
वो जिक्र मेरा करता जाए.

इज़हार ए इश्क़ हो कुछ ऐसा,
शब्दों में पिघलती जाऊ मैं.
हो इश्क़ मुकम्मल जो एक शायर को,
मुझसे मोहब्बत हो जाए.

©priyanka kumari इश्क़💜

#PoetryUnplugged

इश्क़💜 #poetryunplugged

066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

!!!!!!!!!!!!!!! 😁
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

तेरी बाहों में सुकून मिलता हैं,
बेवजह सी ज़िन्दगी में जीने की तू ही वजह दिखता है!! #happy_valentines_day
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

iiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii पलु💝

पलु💝

066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

सांँसों में है घुला, जहन में है बसा
करीब है मगर फ़ासलों से है खफा!

पंछी का पर हौसलों में है छिपा,
ज़मीं से उड़ा, आसमां को है छुआ!!

हम अपनी वजूद की गवाही तो दे दे!
क्या कभी फूलों को रंगो से देखा है जुदा!

सफर-ए-अल्फ़ाज़ तन्हाइयां है बक्शी "प्रियंका",
दफा-द-दफा स्याही को ख्वाबों में है सज़ा!
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

ज़िन्दगी
सूरज की पहली किरन
गुलाब सी खिलती चमन
पर फैलाती पंछी 
कुछ ऐसा है ये ज़िन्दगी

शाम की ढलती लाली
चोटी से बहती पानी 
समुन्द्र में उठती भवंडर
कुछ ऐसा है ज़िन्दगी का अंत

जीना सीख मौत की और बढ़ती 
जितनी खूबसूरत उतनी डरानी
कलम में बरी स्याह सी
जैसे भी बस यही है ज़िन्दगी
066ff6626af53253600797ac27c9bc55

priyanka kumari

सनो हिन्दू हो ना तो पहले अपना,
धर्म और कर्तव निभाना सीख लो...

हमरा हिंदुत्व हमे एकता,सहनशीलता, 
और दूसरो की खुशहाली सीखाता है...

अपने मन से द्वेष, ईर्षा को मिटाना,
और सभी धर्म को अपनाना सीखाता है...

अपना दुःख और तकलीफ भुला,
दूसरे की ख़ुशी में सामिल होना सीखाता है...

कितना भी कठिन परिस्थिति हो,
दूसरों की सहायता और सहना सीखाता है...

सुनो हिन्दू हो ना तो पहले अपना,
धर्म और कर्तव निभाना सीख लो...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile