Nojoto: Largest Storytelling Platform
anamikachouksey1911
  • 106Stories
  • 15Followers
  • 980Love
    0Views

Anamika chouksey

Author with the title मेरी कलम✍🏻

  • Popular
  • Latest
  • Video
07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

बने जो डोर  दिल से तो कभी कच्ची नहीं  लगती,
मगर बातें किसी की अब  मुझे सच्ची नहीं लगती,
निकलकर  भीड़  से  एकांत देता  है  सुकूँ  मुझको,
फ़क़त ही नाम की महफ़िल मुझे अच्छी नहीं लगती।


मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

सोशल मीडिया

पटल ऐसा लगे अपने आप में एक दुनिया जैसा,
समाचार,व्यापार,देश-दुनिया का मेला है ऐसा।

जो चाहो यहां पाओ,बैठे-बैठे दुनिया घूम आओ,
पर डूबो न इतना कि इसी दुनिया में खो जाओ।

बनाओ नये दोस्त न उठाओ अफवाहों की दीवार,
छोड़ सारे गिले  शिक़वे  करो प्यार  का इज़हार।

यहां सफलता का राज़ और सपनों का आगाज़ है,
घर आंगन में चुप्पी और यंत्रों में बुलंद आवाज़ है।

यहां सकारात्मक के साथ नकारात्मक भी पाओगे,
 निर्भर है आप पर आप कैसा वातावरण बनाओगे।

हर सिक्के के दो पहलू हैं वक़्त रहते समझ जाओ,
सोशल मीडिया की शक्ति को सूझ-बूझ से अपनाओ।

मेरी क़लम✍️
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

सोशल मीडिया

पटल ऐसा लगे अपने आप में एक दुनिया जैसा,
समाचार,व्यापार,देश-दुनिया का मेला है ऐसा।

जो चाहो यहां पाओ,बैठे-बैठे दुनिया घूम आओ,
पर डूबो न इतना कि इसी दुनिया में खो जाओ।

बनाओ नये दोस्त न उठाओ अफवाहों की दीवार,
छोड़ सारे गिले  शिक़वे  करो प्यार का इज़हार।

यहां सफलता का राज़ और सपनों का आगाज़ है,
घर आंगन में चुप्पी और यंत्रों में बुलंद आवाज़ है।

यहां सकारात्मक के साथ नकारात्मक भी पाओगे,
निर्भर है आप पर आप कैसा वातावरण बनाओगे।

हर सिक्के के दो पहलू हैं वक़्त रहते समझ जाओ,
सोशल मीडिया की शक्ति को सूझ-बूझ से अपनाओ।

मेरी क़लम✍️
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

ओढ़कर  देह  की चादर वो,
जब दुनिया में निकलती है।
है अपना कौन पराया कौन,
बख़ूबी सब भेद समझती है।

किसी  का  एहसास  पाकर,
अंतस से खुद झूम जाती है।
नज़रें करती हैं  पर्दा हया का,
वो ख़याले ज़बी चूम आती है।

सक्षम है रुख़ समझने  में वह,
परिस्थिति सारी भांप जाती है।
जो देख लेती  मंज़र भयानक,
बेचैन होती वह कांप जाती है।

निश्छल निर्मोही नाजुक नादान,
सबको  समता  से अपनाती है।
रहती तो है एक ज़िस्म में सदा,
नाता वो रूह सबसे निभाती है।

मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

फूलों की जो चाहत है तो कांटो को अपनाना होगा,
राह चुनी जो संघर्षों की कांटो पर चल जाना होगा,
कोमल बन मिटने से अच्छा है कंटक बन जीवित रहना,
जीवन बगिया रखने सुरक्षित खुद कांटा बन जाना होगा।

मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

पहली मुलाकात

हाँ अब भी याद है मुझे तेरा पीछे से आना,
और मेरे पलटते ही तेरा धीरे से मुस्कुराना।
वो नया शहर,नया माहौल, नई सी  गलियां,
खुला आसमां ढेरों अरमां मुस्काती कलियां।
टिमटिमाते तारे  मोहक नज़ारे  लगते न्यारे,
वो सर्द रात सूनी सड़कें फिर हमें है पुकारे।
बिन बोले जो हुई थी जाने कितनी ही बात,
कहो क्या याद है तुम्हें वो पहली मुलाकात।

मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

फूलों की चाहत जो है तो कांटो को सहना होगा,
चंपा  गेंदा  गुड़हल  जैसे   माला  में  गहना  होगा,
भोर भये प्रभु शीश विराजे सांझ भये कुचला जाये,
जग को सुरभित करने नित बगिया खिलते रहना होगा।

मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

नेह दीपक को जलाया थाल खुशियों का सजाया,
रोशनाई  की हृदय में  तिमिर को  मन से भगाया,
सरहदों  पर  दीप  रक्षा  में  हमारी  हैं  खड़े  जो,
चैन  से  हमने घरों  में  रात-दिन  उत्सव मनाया।

मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

सम्बन्धों की डोरी का धागा  शायद कुछ कच्चा होगा,
हैं  मुख पर  छद्म  मुखोटे  धारे  कौन यहां सच्चा होगा,
घर-घर सीता अपमानित होती रोती और बिलखती है,
रामायण के युग का रावण कलयुग से तो अच्छा होगा।


मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु

07ca7fe6368aebbb47ba86888ac24b1e

Anamika chouksey

सफ़र के हैं  सफ़र में हैं  सफ़रनामा सुनाएंगे।
सफ़र मेरा सही जो है सफ़लता पा ही जाएंगे।।

मेरी क़लम✍🏻
अनामिका अनु
20/09/2022

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile