Nojoto: Largest Storytelling Platform
merikalam6249
  • 68Stories
  • 36Followers
  • 839Love
    9.5KViews

Meri Kalam

  • Popular
  • Latest
  • Video
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

 Nana korobi y a oki

FALL SEVEN TIMES,

RISE EIGHT

©Meri Kalam
  #motavitonal
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

कुछ तुम आखों से कह दो , 
कुछ हम दिल से लिख दे ,
कुछ तुम खामोशी पढ़ लो,
कुछ शिकवे हम लिख दे ,
दास्तां को तुम शुरू कर दो 
आखिरी पन्ने हम लिख दे ।।

©Meri Kalam
  #कुछ
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

Only staying active will make you want 
to live a hundred years.

Japanese proverb

©Meri Kalam
  #klrahul
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

आंखे से मोहब्बत पढ़ने वाले नजरे झुका कर निकल गए
जिसके कदमों की आहट से धड़कती दी धड़कन ,
वो सामने ओर हम बिन सुने चल दिए
ओर ये अधूरी कहानियां फिर कौन सुनता
सच्ची मोहब्बत को रूह से कोन बुनता
कोई किसी के लिए खुद को ना खोता 
अगर बिछड़ना कुदरत का नियम ना होता ।।

©Meri Kalam
  #Leave
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

पहली किरण से हौसला उठता, संध्या पर थम जाता है
नई राह मिली  नही , रूकावट का काफिला संग आता है
मै अपने सपनो को वक्त दू भी तो कैसे?,
परिवार की जिम्मेदारियां भी तो हैं
ओर ख्वाब तो आसमान छूने के है ,
अभी छत से टपकता पानी भी तो है
बहुत आसान है सफलता पर संघर्ष की कहानी
मुश्किल केवल संघर्ष को कहना संघर्ष की जुबानी ।।

©Meri Kalam
  #संघर्ष_ए_जिंदगी
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

डायर के हुक्म को धुआं करनी की सबने ठानी थी
मिलकर बैसाखी का त्यौहार मनाए सबकी जुबानी थी
क्या बच्चे , क्या बूढ़े सब खुशियों में झूम रहे
इंकलाब के नारे लगा लगा कर गोरों को भून रहे 
पिंजरे में कैद कर डायर ने हुक्म चलाया
 पल में धरती पर लाशे, आसमान से गोली का शोर आया
निहत्ये पर उस हत्यारे ने जुल्म बरसाया
बेबसी इतनी, कोई भी बच ना पाया 
त्यौहार के दिन खूनी इतिहास रचा
नाम जिसका "जलियावला कांड"पड़ा।
हे नमन! उद्यम सिंह पराकर्मी lको
गोली का जवाब गोली से देकर आया हत्यारे को।।

©Meri Kalam
  #JallianwalaBagh
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

बहन छोटी हो या बड़ी ,वो मां का ही साया है
खुशियों का आज ठिकाना नहीं , घर भाई जो आया है ।
खुद से पहले उसको भोजन खिलाती 
मां बाबा की सारी डाट खुद पर लेकर उसको बचाती
करके टीका बांध के राखी खूब इतराती
उसकी खुशियों मे झूमती, दुखी होने पर आसू बहाती।
जिसके होने से बहनों ने गुरुर अपनाया है
भाई छोटा हो या बड़ा, पिता का ही साया है ।।

बाकी फिर कभी

©Meri Kalam #bhai#nojotocreation#bond#love#views#merikalam
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

तेज रफ्तार भी देख ली , वक्त की मार भी देख ली
जीतकर भी हार गए , हार कर भी जीत गए 
ना जाने सब कुछ पाकर भी दोनो हाथ खाली है 
मेरा सुकून लौट आए ये दुनिया तो हमेशा ही बवाली हैं।।

©Meri Kalam
  #bekhudi
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

कभी कभी कुछ ना कहना सब कुछ कह जाता है।

©Meri Kalam
  #IPL
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

मोहब्बत के जमाने नहीं होते 
मोहब्बत सच्ची हो तो लौट जाने के बहाने नहीं होते
ओर मोहब्बत हीर रांझा की हो या राज सिमरन की
ये ना होते तो पहली नजर के अफसाने नही होते ।

क्यों मेरी कलम बस इतना कहकर सिमट जाए
जिन्हें मोहब्बत का इतिहास लिखना हो
बेरंग, बुजदिल उनके फसाने नहीं होते 
मोहब्बत के जमाने नहीं होते ।।

©Meri Kalam
  #ddlj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile