Nojoto: Largest Storytelling Platform
merikalam6249
  • 68Stories
  • 36Followers
  • 839Love
    9.5KViews

Meri Kalam

  • Popular
  • Latest
  • Video
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

पहली किरण से हौसला उठता, संध्या पर थम जाता है
नई राह मिली  नही , रूकावट का काफिला संग आता है
मै अपने सपनो को वक्त दू भी तो कैसे?,
परिवार की जिम्मेदारियां भी तो हैं
ओर ख्वाब तो आसमान छूने के है ,
अभी छत से टपकता पानी भी तो है
बहुत आसान है सफलता पर संघर्ष की कहानी
मुश्किल केवल संघर्ष को कहना संघर्ष की जुबानी ।।

©Meri Kalam
  #संघर्ष_ए_जिंदगी
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

यूं खुद को हारा हुआ साबित करने में लगे हुए हो ?
केवल इस उम्मीद के साथ की ये दुनिया तुम्हारे गुणगान करेंगे कि तुमने खुद को जीवन की हर विशिष्ट परिस्थिति में साबित किया हैं
 
सुनो, इस गलतफहमी से बाहर आओ क्योंकि तुम खुद को हारा हुआ कहोगे ना तो ये दुनियां तुम्हे रेंगने पर मजबूर कर देगी 

तुम बेहतर हो 
बस बेहतरीन होने के लिए प्रयासरत रहो।

वो कहते हैं ना ,
मंजिल मिल जाएगी भटकते भटकते ही सही
गुमराह तो वो है 
जो घर से निकले ही नहीं।।

©Meri Kalam
  #मंजिल
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

कमरे में बहुत शोर था, ठहाकों की आवाजे, खिलखिलाते चेहरे, किसी की आंखे नम भी थी ओर कोई दोनो हाथो को उठाकर आशीर्वाद दे रहा था ।
माहौल इतनी खुशी का था क्योंकि आज स्कूल की सबसे छोटी अध्यापिका सबको मिठाई खिला रही थी क्योंकि बरसों के बाद उसके जीवन में वो खुशी आई जिसका स्कूल में सभी को इंतजार था।
इतनी खुशी में एक आवाज सबका धन्यवाद करने के लिए उत्सुक थी , 
ओर आखों में पानी लिए उसने कहा कि यदि कोई शादी में नहीं आया तो वो उनसे कभी बात नहीं करेगी , जी हां सबने ठीक सुना उसकी शादी थी।
अचानक पीछे से सुबकने की आवाज आई ओर सब थम गया एक आवाज की तुम ऐसा कैसे कर सकती हो ?
सबकी नजरें आवाज की ओर , ये क्या हो रहा हैं?? मैने ऐसा क्या कर दिया ? .......

©Meri Kalam
  #कहानीवाली#दिलसे#मेरिकलम#किस्से
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

सूरज की पहली किरण के साथ काम की रफ्तार है
कांधे पर बस्ता हम भूखे पेट भी काम को तयार है 
खुद को खोकर हम किसे पाने चले है 
दुनिया की छोड़ो हम खुद के दुश्मन बने है ।।
कितनी इच्छाएं अधूरी रह गई 
जिम्मेदारियां मे "मेरी पहचान" तक बह गई 
"कल "को पाने मे आज को खोने चले है 
दुनिया की छोड़ो हम खुद के दुश्मन बने है।।

©Meri Kalam
  #khudkipahchan
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

लो जरा सी बात पर बरसो के याराने गए
लो चलो अच्छा हुआ कुछ लोग पहचाने गए
इसको मै शोहरत कहूं या तेरी रुसवाई कहूं
उस गली में मुझसे पहले मेरे अफसाने गए।।

©Meri Kalam
  #मेरिकल्ममेरेज्ज्बात✍️

मेरिकल्ममेरेज्ज्बात✍️ #Shayari

087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

आसमान में होकर भी जमीं से मोहब्बत कोई तुमसे सीखे
कुछ से सब कुछ होकर भी कुछ ना होना कोई तुमसे सीखे 
बहुत हस्तियां आई, ना जाने कितनी चली गई 
रोता हुआ को हंसाना कोई तुमसे सीखे ।।

©Meri Kalam
  #KapilSharma
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

कभी छुप छुप कर उनको निहारना,
कभी उनके जिक्र मात्र से खुद को संवारना
उनके होने पर उन्हीं से नज़रे चुराना
उनके ना होने पर उन्हीं नजरो से इंतजार कराना
क्यों ये लुका छिपी का खेल रचाते हो?
क्यो पकड़े जाने पर बहाने बनाते हो?
तुम्हारे इजहार का इंतजार किसको हैं?
तुम आखों से इश्क़ बया कर आते हो।।

©Meri Kalam
  #इश्क_और_तुम
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

ओर फिर वो दिन आयेगा जब मेरी भी कहानी इन किताबो के पन्नो के भीतर सिमट कर किसी के आखों का पानी बनेगी ।।

©Meri Kalam
  #story
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

मोहब्बत के समंदर मे डूबा ऐसा लम्हा,
साथ होकर भी हम तन्हा
ये फोन से कौनसा इश्क समझा रहे हो
चिट्ठी में आसू का सैलाब भेजा है उसने
तुम हाथ पकड़ कर महबूब को मना रहे हो।।

©Meri Kalam
  #lovequotes
087c2989549f4273381c75af83c31ad6

Meri Kalam

पुरानी यादें

©Meri Kalam
  #दिल_की_कलम_से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile