Nojoto: Largest Storytelling Platform
aagaazepoetry7462
  • 16Stories
  • 537Followers
  • 296Love
    1.1KViews

Ganga kashyap official

हम शायर हैं साहिब , इबादतों के पार इबादत करते हैं , कागज पर तराशते हैं महबूब को अपने , और उसी से मोहब्बत करते हैं ,

https://youtu.be/0Gefb5JUT9Q

  • Popular
  • Latest
  • Video
08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

बेजुबान नहीं मैं( खामोशी मेरा दामन थाम लेती है   )

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

हुस्न  का  गुमान है ,या कुछ  और है , छोडो यार  जो भी है ,
किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है , हुस्न  का  गुमान है ,या कुछ  और है , छोडो यार  जो भी है ,
किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है ,
#kavyapankh
#nojotoapp

हुस्न का गुमान है ,या कुछ और है , छोडो यार जो भी है , किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है , #kavyapankh #nojotoapp

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

मेरे  होते   हुए  ये  लम्हा   हसीन  कैसे ‌ आएगा ,
तेरे होते  हुए  कोई और  मैहज़बीन कैसे आएगा ,
जब तक तेरी नज़रों के सामने हूं मुझ पर सवाल उठेंगे
जब तक मैं मरूंगा नहीं तुझे यकीन कैसे आएगा...
#kavyapnkh
#nojotoaap

मेरे होते हुए ये लम्हा हसीन कैसे ‌ आएगा , तेरे होते हुए कोई और मैहज़बीन कैसे आएगा , जब तक तेरी नज़रों के सामने हूं मुझ पर सवाल उठेंगे जब तक मैं मरूंगा नहीं तुझे यकीन कैसे आएगा... #kavyapnkh #nojotoaap #nojotovideo

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

हुस्न  का  गुमान है ,या कुछ  और है , छोडो यार  जो भी है ,
किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है , हुस्न  का  गुमान है ,या कुछ  और है , छोडो यार  जो भी है ,
किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है ,

#nojotoaap
#kavayapnkh

हुस्न का गुमान है ,या कुछ और है , छोडो यार जो भी है , किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है , #nojotoaap #kavayapnkh

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

पेड़  भी  आसरा  नहीं  दे  रहे  तेरे  शहर  के ,
गांव से आकर हम तो यार मुसाफ़िर हो गए , पेड़  भी  आसरा  नहीं  दे  रहे  तेरे  शहर  के ,
गांव से आकर हम तो यार मुसाफ़िर हो गए ,
#nojotoaap

पेड़ भी आसरा नहीं दे रहे तेरे शहर के , गांव से आकर हम तो यार मुसाफ़िर हो गए , #nojotoaap

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

दिऐ कि तरह जलते हुए
भी रोशनी नसीब नहीं हमें  ,
रात में जागते हुए ,
हर करवट में तू होता है ,
पीछे कि मेज़ ,
जिंदगी भर याद रहेगी मुझे ,
कितनी रातों कि थकान , 
तुझे देखते ही दूर हो जाती थी ,
मैं सितारा भी बन जाऊं तो ,
तेरे बिना चमक अधूरी ही रहेगी ,
तुझे ताकतें हुए अगर सदियां ,
भी गुजर जाएं तो कोई ग़म न होगा ,
तुझे कुछ इस कदर पुकारते हुए ,
खामोशियां होंठों पर ठहर गई है ,
जैसे वादियों में आवाज़ जाने के बाद ,
कभी वापस न आई हो ,
आंखों में सिलवटें पड़ जाएं ,
इस से पहले, चूम कर इन्हें कर्जदार कर दे ,
जंगल में उन लाखों पत्तों में एक हैं हम ,
जिसके वजूद को चिंगारी मिटा सकती है ,
 एक बार और छू दे हमें ,
ऐसा न हो कहीं खुद कि महक भूल जाएं ,
आज कल वक्त, इतनी तेजी से चल रहा है ,
कि हम रूक भी गए तो ,
पिछा करने पर तेरे कदमों के
निशान तक न मिलेंगे ,
मुझे आज भी याद है बचपन में,
झूले पर बैठे हुए डर रहा था , लेकिन हंसता रहा ,
ये छुपाता रहा कि , 
अंदर की बात किसी से क्या कहें ,
परछाइयां है चारों तरफ ,
जो कुछ देखने नहीं देती ,
मैं हंस देता हूं जोर से , 
और बता देता हूं कोई डरा रहा है मुझे ,,,, दिऐ कि तरह जलते हुए
भी रोशनी नसीब नहीं हमें  ,
रात में जागते हुए ,
हर करवट में तू होता है ,
पीछे कि मेज़ ,
जिंदगी भर याद रहेगी मुझे ,
कितनी रातों कि थकान , 
तुझे देखते ही दूर हो जाती थी ,

दिऐ कि तरह जलते हुए भी रोशनी नसीब नहीं हमें , रात में जागते हुए , हर करवट में तू होता है , पीछे कि मेज़ , जिंदगी भर याद रहेगी मुझे , कितनी रातों कि थकान , तुझे देखते ही दूर हो जाती थी ,

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

नया रिस्ता नहीं बनाएंगे, तेरी खातिर ठैहरेंगें 
मैं काफिले में हूं यार, मेरे साथ कई और भी मुशाफिर ठैहरेंगें ,
इश्क अगर ऐसे ही नाकाम होते रहे तो ,
इवाददगाह  में नई किस्म के काफ़िर ठैहरेंगें ,

नया रिस्ता नहीं बनाएंगे, तेरी खातिर ठैहरेंगें मैं काफिले में हूं यार, मेरे साथ कई और भी मुशाफिर ठैहरेंगें , इश्क अगर ऐसे ही नाकाम होते रहे तो , इवाददगाह में नई किस्म के काफ़िर ठैहरेंगें ,

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

बहुत ही अदब से पेश आते हैं वो ,
जहां मिलते हैं चेहरा छुपाते हैं वो ,

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

08d6d0faa21a72b2a5a8abf7c1f6b231

Ganga kashyap official

हम तुझसे नाराज़ हैं,
नाराज़ तो होंगे,
पर सच्च मुच्च नहीं हैं,

हम तुझसे नाराज़ हैं, नाराज़ तो होंगे, पर सच्च मुच्च नहीं हैं, #nojotovideo

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile