Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajyadav2928
  • 1.1KStories
  • 68.8KFollowers
  • 29.0KLove
    53.2LacViews

kanchan Yadav

जहां ना पहुंचे रवि वहा पहुंचे कवि YOUTUBE CHANNEL: POEMS FROM HEART

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहें एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार 

इर्द गिर्द तुम घुमो फल सब्जी हो या अचार
तुमने जो खाना खा लिया समझो हम हुए बीमार 

दिन में दिखाते एक दो 
रात्रि में ले आते रिश्तेदार हजार 

सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार 

जगह नहीं कोई स्थिर तुम्हारी 
सोफा हो बेड हो या हो कोई चारपाई बेकार 

कहीं भी निकल पड़ते  ले सेना दमदार 
कितना भी हिट डालो तुम पर सब बेकार 

सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार

हमने तो स्वीकार किया बच्चों को तुम लगते जंजाल 
इधर-उधर से आ जाते हो जैसे जादूगर दमदार 

बहुत हुई अब कहासुनी और आग्रह बार बार 
देखो अब ना तुम दिखना हम कर देंगे प्रहार

सुनो कॉकरोच भाई तुमसे चाहे एक उपकार 
छोड़ दो हमारा घर हाथ जोड़ विनती करो स्वीकार!"

©kanchan Yadav #good_night
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White जब मन की गति धीमी हो 
 मौसम में थोड़ी नमी हो 
 गर ना मिले हल प्रश्नों का
 तो थोड़ी मस्ती जरूरी हो

थपेड़े वक्त के जब गर्म हो 
हवाएं भी जब नर्म हो 
पलटवार करना जरूरी 
जब विपरीत में स्वभाव अड़ंग हो 

भीड़ में जब महसूस अलग हो
हो रही पहचान खुद की समझ लो 
थोड़ा रुक पीछे देख लेना 
कितने अनमोल तुम स्वयं हो

जब मन की गति धीमी हो 
मौसम में थोड़ी नमी हो
रगर ना मिले हर प्रश्नों का 
 तो थोड़ी मस्ती जरूरी हो !"

©kanchan Yadav #Sad_Status
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White " खूबसूरत सी है जिंदगी जब साथ खुद का सुहाना हो 
उल्फ़ते कितनी भी हो 
मनमर्जियों की राह अपना ठिकाना हो 

बेपरवाह सा मन लिए घूमते हथेली में 
जब फिक्र ना हो जो भी होने वाला हो 

कहां संभालती हाथों की लकीरें 
तो क्यों कल की फिक्र में आज को गवाना हो 

खूबसूरत सी है जिंदगी जब साथ खुद का सुहाना हो 
उल्फ़ते कितनी भी हो 
मनमर्जियो की राह अपना ठिकाना हो!"

©kanchan Yadav #Couple  शायरी

#Couple शायरी

0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं 
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं 

रंगमंच के दौर में 
चेहरा दिखता कोई साफ नहीं 

वाणी है पर जज्बात नहीं 
लफ्जों के लहजे में एहसास नहीं 

बखूबी रिश्ते लोग निभाते 
पर रिश्तो का दर्पण आर पार नहीं 

कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं 
 जिंदगी है कोई होता साथ नहीं

मौन स्थिति बेहतर स्थान यही 
भले बुरे का जब हो ज्ञान नहीं 

अपने कौन-कौन पराया
सोच समझ के भी होती पहचान नहीं 

कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं 
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं !"

©kanchan Yadav #sunset_time
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White कहां स्थिर अपना ठिकाना है 
पंछी सा जीवन बस उड़ते जाना है 

कभी इस नगरी कभी उस नगरी 
बसाना एक आशियाना हैं 

गहरी गलियों में ना दोस्त पुराना है 
डरता है मन नए दोस्त नया जमाना है 

कहां स्थिर अपना ठिकाना है 
पंछी सा जीवन में बस  उड़ते जाना है ,

कहीं मन मिले कहीं उलझनो का फसाना है 
कट जाती है जिंदगी 
 दिल और दिमाग को समझना हैं 

नफरतों की आंधियों से खुद को बचाना है 
लोगों की उम्मीदो के चक्र से 
ना ख़ुद के चक्र को घूमना हैं 

कहां स्थिर अपना ठिकाना है 
 पंछी सा जीवन बस उड़ते जाना है

©kanchan Yadav #sad_quotes
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White    (जय श्री कृष्ण)

" बातो की झलक मे 
संस्कारो की परख 

आदतों की ललक में 
विचारो की खनक 

सयंम की कदर में 
शुकून की शरण

 सरल है जिन्दगी 
बात छोटी पर समझ  !"

©kanchan Yadav #sad_qoute
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White दो पल ठहर साथी राह बड़ी लंबी है 
हाथों में हाथ पर लगता उम्र कम ही है 

निकल आए दूर   कौतूहाल से 
बैठना दो पल साथ भी अब जरूरी है 

सुलझे नहीं जो पल सुलझाना जरूरी हैं 
वक्त के दरमिया सहारा तू ही है

कुदरत की भी यहीं मंजूरी है 
उम्र का ऐसा पड़ाव जहां साथ ही जरूरी है 

दो पल ठहर साथी राह बड़ी लंबी है 
हाथों में हाथ पर लगता उम्र कम ही है!"

©kanchan Yadav #love_shayari
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White रौनक है जिंदगी यारों तुमसे
बस यूं ही जवां रहना है 

अभी फुर्सत नहीं जिंदगी में 
व्यस्तता में नहीं मिलता मौका है

तबीयत पानी तो बराबर है 
जिम्मेदारियो ने रस्ता रोका है 

तमन्ना है जाएं साथ तुम्हारे गोवा 
डरते हैं बस किस्मत ना दे कहीं धोखा हैं 

रौनक है जिंदगी यारों तुमसे 
 बस यूं ही जवां रहना हैं

©kanchan Yadav #sad_quotes
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White सबसे बड़ा रोग 
दिल सोचे क्या कहेंगे लोग 

थोड़ा रुक और सोच 
संयम से ले धड़कन रोक 

तेरी हर तेरी जीत 
 नहीं इस पर किसी का जोर

मुखमंडल पर ताला नहीं 
 क्यों चाबी पर करे सोच 

सबसे बड़ा रोग 
 दिल सोचे क्या कहेंगे लोग

सुन अपनी मत बन अबोध
ध्यान पर ध्यान रहे 
न बढ़ने पाए क्रोध 

अपना बाल अपनी बुद्धि
ना दूजे के हाथों सौप 
तेरा हित  अनहित तु ही जाने 
क्यों फैसला कर कोई और 

सबसे बड़ा रोग 
 दिल सोचे क्या कहेंगे लोग !

©kanchan Yadav #GoodMorning
0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

White मित्र महकता  इत्र है 
खुशनसीबी से भरा चित्र है 
गुम ना जाए  यही फिक्र है 

मित्र महकता  इत्र है ,

चर्चाओं में रहे 
 हर लफ्ज़ में जिसका जिक्र है 
भीड़ में जो पकड़ आए 
अलग ही वो तस्वीर है 

मित्र महकता इत्र है ,
खुशनसीबी से भरा चित्र हैं 
गुम ना जाए यही फिक्र है!"

©kanchan Yadav
  #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile