Nojoto: Largest Storytelling Platform
balajipotadar3686
  • 16Stories
  • 3Followers
  • 0Love
    0Views

Balaji Potadar

  • Popular
  • Latest
  • Video
0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

मेरे बाद मेरा नाम सुन के बस चुप रह जाना तुम,
कोई पूछे तो कहीं सुना या पढ़ा नाम बताना तुम।

मुझे शायद वक्त न मिले सब खत्म कर के जाने का,
इसलिए मेरी दी हर निशानी खुद ही मिटाना तुम।

कई मुक्कमल गजलें भी लिखी है मैने मुझ पर,
मेरे बाद उन गजलों को कभी मत गुनगुनाना तुम।

जिन हाथों को थामने सारी जिंदगी तरस गया मैं,
उस दिन अपने उन्ही हाथों से मुझे दफनाना तुम।

मिट्टी का बना था मिट्टी में मिल जाउंगा उस दिन,
मेरी कब्र पर अपने कीमती आंसू मत बहाना तुम।

बारिश बन कर बरस जाऊंगा मैं तुम पर,
मेरी याद आए तो आसमान देख मुस्कुराना तुम।

बालाजी 🖊️

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

हो ताल्लुक तो रूह से हो
दिल तो अक्सर भर जाते हैं ।

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

आंखोमे सिर्फ " देखने " की भूख दिखाई देती,
तो शायद प्यार में " मिलने " का डर नहीं होता ।

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar



आंखोमे सिर्फ "देखने " की भूख दिखाई देती,
तो शायद प्यार में "मिलने " का डर नहीं होता ।

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

दो आंखे तेरी दिए जैसी जलती है
तुझे देखकर हरदीन दिवाली होती है

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

Dear all

Wishing you and your family a very Happy Diwali.
On this beautiful festive occasion, I pray for your health and happiness, success and prosperity, glory and joy….

 May you are blessed with beautiful moments of celebration and laughter with your family

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

ओ कागज भी बहोत भारी है , जिसपर तेरी तस्वीर बनाई है , दिल का क्या हाल होगा जिसमे तु समाई है

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

मां 

ओ दर्द बेटा तू सह नहीं पाएगा , क्या बेटा रे तू मां को रुलाएगा
पेठ में बढ़ा तू  फेफड़ो पर दबाव डालते,मां सांस नही ले पाती थी तेरे वास्ते 

कितनी राते गुजारी है तुझे हाथो में लेके , उठी है मां खाना खाते खाते 
गीले बिस्तर पर थक कर सोई है मां
तुझे संभालते संवरते

एक कच्ची उम्र में , एक लड़की अपना घर छोड़कर आई 
कोक को पावन करते बच्चे में अपनी सुंदरता गवाई 

कभी आह तक नहीं भरी मां ने , सब सहन करते तेरी पूरी की पढ़ाई
मां थक गई है आज , अब तेरी बारी है बेटा , चल छोड़ बुराई

ज्यादा कुछ नही मांगती बूढ़ी मां , तुझे देखते उसका पेठ भरता है 
बस दो शब्द प्यार के बोल , उसके साथ बैठकर हस दिल खोल खोल 

जरूरत नहीं हाथ जोड़ने की ऊपर वाले को , मां बाप से नाता जोड़
जबतक है  मां तेरा   रुतबा आबाद है , उसके बाद मेरे लाल तु क्या है कौन है

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

इंतजार 

सुखी पलके मेरी रात भर दिन भर उसका
बस भीगी पलकों से हम इंतजार देखते रहे

उसने मेरे ख्वाबों की अहमियत चूर चूर कर दी मेरे सामने
हम फेर भी उसके प्यार का एतबार देखते रहे

वो चिल्ला कर बार बार कहते रहे मुझे चले जाओ
हम उसका चेहरा मुस्कुरा कर बार बार देखते रहे

कभी सो जाते जो रात को सुकून के पल कही
रातों को उठ उठ कर उसके खत बार बार देखते रहे

ना मालूम वो ख्वाब मेरे झूठे थे या सच थे
हम उन ख्वाबों की सब से छुपा कर तामीर देखते रहे

लोग सुनाने लगे मेरे यार के चले जाने की बाते
हम बार बार बाहर जाकर बस अखबार देखते रहे

मुझे मालूम था वो लौट कर नही आने वाला था
फिर भी सुखी पलको से उसका रास्ता बार बार देखते रहे

बालाजी 🖊️🖊️

0d2b71b45981a3bd873f596cc5af9391

Balaji Potadar

आंखे 

क्या खूब रिश्ता है आंखोका, एक साथ खुलते है , और आखिर में एक साथ बंद होते है, हृदय की बात बोलते है, दुख में बरसते है , किसीको देखने के लिए तरसते है , लेकिन सोचो एक आंख दूसरी आंख को नही देख पाती है , शायद देख पाती तो बहुत कुछ कह जाती ,  एक सह जाती तो दूजी बह जाति

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile