Nojoto: Largest Storytelling Platform
shraddhapoetryth4865
  • 154Stories
  • 205Followers
  • 2.3KLove
    1.5LacViews

shraddha.meera

writer and poetess ,, write the stories of pratilipi app , Instagram id - @shraddha meera_the_storywriter

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

White कौन जाने ,,,? 
कि इस खनकती हंसी के पीछे,
कितना दर्द छुपा है। 

कोई तन दुखी, कोई मन दुखी, कोई धन दुखी,,
कहावत बड़ी पुरानी है। 
पर कौन समझे किसका दर्द ज़्यादा बड़ा हैं। 

हां सच ही तो है,,,
जो होठों से बयां कर दे तकलीफ अपनी,
या जो मन में दबाए रखे,,।
दर्द तो दर्द है,,
जिसके हिस्से का होता है वही जान सकता है,,,। 

ज़माने भर ने जिल्लत दी ,
ताना कसा मुझपर कि,
तुम्हे क्या तकलीफ़ है,,? 
तुमने तो बस वक्त ज़ाया किया है। 

ज़िंदगी गवाकर जब ज़िंदगी मिले, 
हर खुशी गवाकर भी न खुशी मिले, 
सबको अमृत देकर भी जब कोई विषैला कहलाए, 
कौन समझे उसने क्या गवाया है? 

इन चंचल आंखों की शरारत,
ये छोटे बच्चों जैसी हरकतें,
ये बिना मतलब की बेसिर पैर कि बातें,
 होंठो पर छाई गहरी हंसी के पीछे  किसे पता ? 
एक घायल मन बसा है,

©shraddha.meera #sad_quotes  life quotes in hindi

#sad_quotes life quotes in hindi

0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

White सुनो,,,,,,
 एक बात कहें तुमसे,,,?
ये जो लोग कहते हैं कि,
 भूल जाऊं मैं तुम्हे !
इतना आसान है क्या? 
तुम अब साथ नही हो, 
लोगो ने कहा,,
ये जगह भी है भर जायेगी।
लेकिन तुम्हारी जगह,
 किसी और का आना,
आसान है क्या,,? 
हां कई बार कोई आता है,
 खाली मन को भरने के लिए।
लेकिन तुम्हारी जगह लेना ,
इतना आसान है क्या?

©shraddha.meera
  #good_night  zindagi sad shayari

#good_night zindagi sad shayari

0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

जब दर्द,,,
 हद से ज़्यादा बढ़ जाता है।
तब आंखों में स्नेह नही,
अंगार बरसता है,,।

©shraddha.meera
   life quotes in hindi

life quotes in hindi #Quotes

0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

जीवन,,,,,,!
 केवल कहानियों कविताओं ,
और कल्पनाओं में ही सुंदर होता है। 
वास्तविकता में,,,,,,,,,,
 जीवन के अनुभव,
 बेहद कड़वे होते हैं ✍️

©shraddha.meera
  #aaina
0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

पुरुष का एक रूप ऐसा भी,,,,,,,

जहां एक ओर पुरुष ,
अपनी प्रेमिका के पांव,
 अपने हाथ से सहलाता है, 
वहीं दूसरी ओर,,
 अपनी पत्नी को,
 पांव की धूल समझता है।

समाज की ये कैसी विडंबना है?

©shraddha.meera
  #tereliye
0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

मोहब्बत में,,,
 सितारे तोड़ कर लाने की बातें ,
तो सब करते हैं। 
लेकिन उसने मेरी खातिर ,
अपने कंधे पर सितारे सजाए हैं।।

©shraddha.meera #love

love #लव

0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

ज़िंदगी लंबी है कहने भर को,,,
समय मिलता नही जीने भर को।
यूं ही कहते हैं कि,,
बुलंदियों पहुंचा जा सकता है लेकिन, 
एक रात नही काफी,
 मुट्ठी में आसमां भरने को। 
दो गज जमीं में,
 दफ़न होगा कभी ये जिस्म भी। 
लेकिन खुला है आसमां, 
और वक्त भी नही सांस लेने भर को ।
जिंदगी लंबी है कहने भर को।।

श्रद्धा श्रोत्रिय ' मीरा '

©shraddha.meera
  #SunSet
0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

हो रहा विद्रोह का आरंभ धीरे धीरे,
टूटेगा अधर्मियों का दंभ धीरे धीरे।।

©shraddha.meera
  respect girls

respect girls #विचार

0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera



जितना बेफिक्र हूं मैं, 
उतना बेसब्र हूं मैं।।
ये दुनिया क्या जाने? 
 क्या क्या गवाया है मैने ?
सब गवाकर ही तो,
ये अंदाज़ कमाया है मैंने।। 
हां ये सच कि,
 जितना बेफिक्र हूं मैं ,,
उतना बेसब्र हूं मैं।।

©shraddha.meera
  #बेफिक्र
0d2e917a354ae2fd94ec56c9d23e4cdb

shraddha.meera

लेखकों की प्रेमकहानी,
हमेशा अधूरी ही रहती है।
ये सच है या भ्रम! 
किसे पता?
लेकिन ज़िंदगी उनकी,
 आसान नहीं होती। 
हमेशा कुछ कमी ही रहती है।
क्योंकी लेखकों की प्रेम कहानी,
अधूरी ही रहती है।

©shraddha.meera
  #rosepetal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile