Nojoto: Largest Storytelling Platform
mathurpuneet7797
  • 8Stories
  • 25Followers
  • 39Love
    0Views

Mathur Puneet

  • Popular
  • Latest
  • Video
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

मेरी ताज़ातरीेन गज़ल ...

कैसे गुज़र रहे हैं दिन-रात क्या कहें अब,
होने लगे हैं रुसवा बेबात क्या कहें अब।

शामिल दुआ में अपनी जब से किया है उनको, 
बाँटी बहुत है तब से खै़रात क्या कहें अब।

जब सुन नहीं हो सकते धड़कन हमारे दिल की,
समझोगे क्या हमारे जज़्बात,    क्या कहें अब ।

सोचा है जब भी हमने बेहतर हो ज़िंदगी में,
बिगड़े तभी से अपने हालात क्या कहें अब।

शहनाईयां हैं चुभतीं नश्तर की तरहा दिल में,
जब सामने से निकले बारात क्या कहें अब।

तन्हाई, बेबसी, ग़म;   रुस्वाई, बेक़ली, दर्द,
हम से नहीं संभलतीं सौगात क्या कहें अब।

एक तिश्नगी थी दिल में, अब भीगते हैं जमकर,
रुकती न अश्क़ों की ये  बरसात क्या कहें अब।

* तिश्नगी - प्यास

- पुनीत कुमार माथुर

©Mathur Puneet #peace
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

यूं नाराजगी अच्छी नहीं, 
हमें मनाने का हुनर नहीं आता...

©Mathur Puneet
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

क्या मुकम्मल
होंगी 
मेरी ये तीन ख्वाहिशें ...

कि बारिश हो
तुम भी हो 
और पास भी हो

©Mathur Puneet
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

कमियाँ बताने 
और 
दिखाने में 
फर्क होता है।

©Mathur Puneet #standAlone
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

छोड़ कर हमको दूर जाने की, 
मत करो बात दिल जलाने की।

हम भी अब जां निसार कर देंगे,
अब जरूरत नहीं डराने की ।

इश्क़ को ग़र ख़ुदा समझते हो,
क्या जरुरत है मुँह छुपाने की ।

दोस्तों से वफ़ा की उम्मीदें,
बात करते हो किस ज़माने की.

साथ मेरे उन्हें क्या देख लिया,
लग गई फ़िर नज़र ज़माने की।

उनकी आदत तो ये पुरानी है,
बेवजह बात को बढ़ाने की।

वक्त कितना बुरा हो, गुज़रेगा,
अपनी कोशिश है मुस्कुराने की ।

पुनीत कुमार माथुर 
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद

©Mathur Puneet #TakeMeToTheMoon
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

छोड़ कर हमको दूर जाने की, 
मत करो बात दिल जलाने की।

हम भी अब जां निसार कर देंगे,
अब जरूरत नहीं डराने की ।

इश्क़ को ग़र ख़ुदा समझते हो,
क्या जरुरत है मुँह छुपाने की ।

दोस्तों से वफ़ा की उम्मीदें,
बात करते हो किस ज़माने की.

साथ मेरे उन्हें क्या देख लिया,
लग गई फ़िर नज़र ज़माने की।

उनकी आदत तो ये पुरानी है,
बेवजह बात को बढ़ाने की।

वक्त कितना बुरा हो, गुज़रेगा,
अपनी कोशिश है मुस्कुराने की ।

पुनीत कुमार माथुर 
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद

©Mathur Puneet #Smile
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

चलो नफ़रत भुला कर दोस्ती सबको सिखाते हैं,
हमें बस हौसला देना, ये ज़िम्मा हम उठाते हैं. 

वो कुछ भी कर गुज़रने को सदा तैयार हैं रहते,
कभी तो हौसले उनके बहुत दिल को डराते हैं.

अजब है बात उनकी क्या बताएं दोस्तों तुमको,
वो हमसे प्यार भी करते हैं, गुस्सा भी दिखाते हैं.

मेरे सब राज़ पहले से उन्हें मालूम हैं होते, 
मुझे लगता है मेरे दोस्त उनको सब बताते हैं.

नहीं है वास्ता हमसे उन्हें अब पहले जैसा था, 
कोई जब दिल दुखाता है तभी हम याद आते हैं.

हैं हालेदिल हमारा सामने सबके बयाँ करते,
वो हंसते- हंसते आँखों में जो अक़्सर अश्क़ आते हैं.

शिकस्ता दिल की आहें दफ़्न हो जाती हैं सीने में,
है इतना शोर महफ़िल में कहाँ वो सुन ये पाते हैं.

©Mathur Puneet #WorldAsteroidDay
0da1b0a7918c466097dc28df2bc584d9

Mathur Puneet

दास्ताँ अपनी सुनाने दीजिए, 
आँख में पानी तो आने दीजिए. 

लोग जो सोचें हमें पर्वा नहीं, 
रूठते हैं रूठ जाने दीजिए. 

कब तलक हम इश्क़ में ग़मगीं रहें, 
ग़म भुला के मुस्कुराने दीजिए. 

दिल से खेलें आप जैसे दिल करे ,
टूटता है टूट जाने दीजिए.

आप हमसे ना मिलें तो ना सही,
ख़्वाब पलकों पर सजाने दीजिए.

आज दे दें उनके हाथों में गुलाब,
आज क़िस्मत आज़माने दीजिए. 

दोस्ती का अब नया इक दौर हो,
दुश्मनी हमको भुलाने दीजिए.

©Mathur Puneet #gazals


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile