Nojoto: Largest Storytelling Platform
maheshshriwas1848
  • 17Stories
  • 50Followers
  • 172Love
    4.2LacViews

Mahesh Shriwas

  • Popular
  • Latest
  • Video
0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

White  दो साथ जो उम्र भर
थाम्हे हाथो को रहना सदा
मुझसे हो कोई गिला 
आके मुझसे तो कहना जरा
मेरी कहानी का हमराज हो जाना
खामोशी का अल्फाज हो जाना 
मेरी तसव्वुर की तस्वीर बनकर 
मेरी किस्मत का सरताज हो जाना
संग तेरे 
जीवन गुजार दु
तेरी नजरे उतार लु 
जीवन गुजार दु................,
तु है या तेरा भरम 
मेरी नींदो मे,सपनो मे शामो-सहर 
कर दे तु इतना रहम
इन आंखो के आगे तो पल भर ठहर 
मन मंदिर की मुरत हो जाना 
इस दिल की जरूरत हो जाना
दस्तक दहलीज पर हो ऐसी
देवी की सुरत हो जाना 
संग तेरे
जीवन गुजार दु
तेरी नजरे उतार लु
जीवन गुजार दु
तेरी नजरे उतार लु.........✍️✍️✍️
महेश श्रीवास ✍️✍️

©Mahesh Shriwas #love_shayari  love
0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

White न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी
न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी
अब रही न..,मुझमे मै ही
तुझमे खोई रहु हर घड़ी 
न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी...............,


दबी ख्वाहिशे थी लबो पे मेरे
तेरे संग वो हकीकत मे जीने लगी
पास बैठु ठहर के जो तेरे कभी
जाम नजरो का तेरे मै पीने लगी 
न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी
अब न जाती उन रास्तो पर
ले चले जो न तेरी गली 
न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी..........,


तु नजर मे...,हर नजारो मे तु
तु असल मे...,हर खयालो मे तु
राबता तुझसे कैसा नया है जुड़ा 
हर जवाबो मे तु..,हर सवालो मे तु
न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी
हर तरफ देख तेरा ही चैहरा
मै दीवानी सी हो रही
न जाने क्या हुआ है
मै ऐसे तो थी न कभी.......,

महेश श्रीवास जांजगीर....✍️✍️✍️

©Mahesh Shriwas
  #goodnightimages
0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

मै मजदुर हु.
हॉ भाई मै मजदुर हु

भोर सी भयी नयी
ये आस ऑख मे पली
के पास नहि आई
क्यो गरीब की तमारी है!
हमने डाले नींव
इस देश के बुलंदी की
चंद सरकारे अपनी
दे रही दुहाई है!
फिर भी अपनी परिस्थितीयो से मजबुर हु..,
हा भाई मै मजदुर हु!

हा भाई मै मजदुर हु
सुई,शर,तीर,घट,खुट,खंजर,असि
छोटी बड़ी सारी चिजे 
हमने बनाई है!
सेठ के घरो पे चुल्हे
हमने जला के आए
खुद के घरो मे खाली
पड़़ी एक कढाई है!
फिर भीे अपने परिवार का 
मै नुर हु....,
हॉ भाई मै मजदुर हु!

हा भाई मै मजदुर हु
फट गए है पट पड़े
यही है मेरे पास तब से
जब से मैने तेरे पट 
कयी नए बनाए है!
तख्त है नशीब तुझे
फिर भी छॉव गम के काले
झोपड़ मे भाल हमने
हर्ष के सजाए है!
अभी तरक्की से मै
कोसो दुर हु....,
हा भाई मै मजदुर हु...!

महेश श्रीवास जांजगीर....✍️

©Mahesh Shriwas
  #retro
0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

तेरे आने से रौशन घर मेरा हुआ
इक अंधेरे जहा में सवेरा हुआ
तेरी रैहमत पे वारू मैं दौलत जहां की
हर दुवाओ में तेरा बसेरा हुआ 

उम्र बढ़ती रहेंगी
साल घटते रहेंगे
और होती रहेंगी गुफ्तगू
हैप्पी बर्थडे टू यू 🥰🥰

©Mahesh Shriwas
0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

किसी के लिए अपने जज्बात👇

दबे पाव आने की,
आदत बुरी थी!
बेवजा रूठ जाने की 
आदत बुरी थी,!!
            रूठकर जब चली मुझसे 
            नजरे फिराए!
            करना मेरे लिए छुप 
            ईबादत बुरी थी !!

बया तेरी मेरी ,
चंद लफ्जे कहानी!
मै सुखा स दरिया ,
तु पावस की पानी!!

                                        गर्जने फिके-फिके ,                                    
         छनकती जो पायल!
         मै तो किंचन तेरी,
         सारी दुनिया दीवानी!

हर कश्मे निभाने की,
आदत बुरी थी!
जीत मे हार जाने की,
आदत बुरी थी!!

          खुदी से खुदी को, 
          न चले हो पता जो!
          हर पीड़ा को सह ले,
          वो चाहत बुरी थी!!
दबे पाव आने की..............!

ढलती सुबहा-शाम चंद पल,
की न दुरी सह सका!!
प्रेम के हर एक मानक,
पर खरा न रह सका!

         तुझमे फना होकर मै,
         सुफी,चिस्तीया एहसास लु!
         उस मुहाने पर मै जाकर
         भी तुझे आभास दु!!

तेरी अश्को को पीने की,
आदत बुरी थी!
मेरे संग तेरी जीने की,
आदत बुरी थी!! 

         नहि थी तुझे अपनी ,
         सुध की खबर!
         मुझमे दीवानी सी,
         वो मोहब्बत बुरी थी!!
दबे पांव आने की..........!

महेश श्रीवास जॉजगीर .....✍️✍️✍️

©Mahesh Shriwas
  #Tuaurmain maahi
0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

तेरी आंखो की पहेली से 
कुछ हल मेरा हो जाए 
मै तेरा आज हो जांउ
तु कल मेरा हो जाए...
            मेरे दिल के दरवज्जो मे
           दस्तक तेरा भी हो जाए ,
           मेरे हाथो मे तेरा हाथ रहे 
           ये ख्वाब हकीकत हो जाए, 
                         मै करू बंदगी 
                         तेरी फितरत की,
                         मै दुआं करू 
                         तेरी रहमत की,
                         थोड़ी रहमत मुझपर हो जाए........,
तेरी आंखो की पहेली से 
कुछ हल मेरा हो जाए 
मै तेरा आज हो जांउ
तु कल मेरा हो जाए...........,
             तेरी मासूम सुरत पर 
             ये दिल निसार हो जाए, 
             जो हसी तेरी फुटे माही
             ओ पल त्यौहार हो जाए,
                          मै सजदा करू 
                          तेरी हरकत की,
                          मै चाह करू  
                          तेरी बरकत 
                         थोड़ी बरकत मुझपर हो जाए.......,
तेरी आंखो की पहेली से 
कुछ हल मेरा हो जाए 
मै तेरा आज हो जांउ
तु कल मेरा हो जाए.......,

महेश श्रीवास.......✍️✍️✍️

©Mahesh Shriwas
  तसव्वुर का सफर.....

तसव्वुर का सफर..... #Shayari

0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

रातो मे सोया नहि बस तुम्हारे
खयालो मे खोया हुआ हु 
तेरी नजदिकियो का ये ताबिर है जानम
आलम तुम्ही मे संजोया हुआ हु 
                  ऐसा मुझको लगे हर सड़क हर गली 
                  तेरी सांसो को छुकर हवाए चली
                 होस मे क्यो रहु क्यो न सबसे कहु 
                 है मोहब्बत की मुझको खुमारी चढी

तेरे ख्वाबो मे खोया रहु 
हर खयालो मे तेरी ही अंजुम नशेमन 
तेरी हर इक अदाए पतझर स मेरे 
जीवन मे लाती है सावन 
                ऐसा मुझको लगे तेरा चेहरा कशिश 
                पढलु आयत उसी मे उसी मे हदीस 
               है सबब मेरी खुशियो का मुस्कान तेरा 
               न मेरा तु बनके मेरा नशीब

महेश श्रीवास जाॅजगीर...✍✍✍

©Mahesh Shriwas
  किसी के लिए एहसासो को अपने कलम से साझा कर रहा.....

किसी के लिए एहसासो को अपने कलम से साझा कर रहा..... #Shayari

0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

मेरा लीखा नया गीत...🌹

मेरा लीखा नया गीत...🌹

0fc6b6cf55f5b76b9ac48e9e7e0eb3ec

Mahesh Shriwas

#LOVEGUITAR मेरे स्वयं की लीखी कविता

#LOVEGUITAR मेरे स्वयं की लीखी कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile