#Emotional_Shayari
रोते को मनाने वाले को खुशियों से जलते देखा
सटने वाली छिपकलियों को गिरगिट सा रंग बदलते देखा
जान चुका हूं हर चेहरे के ऊपर लाख मुखौटे हैं
स्वर्ग की राह बचाने वालों को नरक में पलते देखा
-चित्रांगद
#Chittrangad#Motivational#rvchittrangad
#SAD
ग़र मुहब्बत सच्चा हो तो वो बिछड़ता नहीं
ग़र मुहब्बत बिछड़ जाये तो वो सच्चा नहीं
मुहब्बत सच हो या झूठ रंग दिखा ही देता है
सोने का पानी चढ़ा, सोने सा निखरता नहीं
-चित्रांगद #विचार
RV Chittrangad Mishra
#villagelife
मात्र दिखावा है यहां, होना हिंदू मुसलमान |
अंग्रेजी परम्परा ले रही सबके भीतर स्थान |
भाषा वेष अंग्रेज का अंग्रेजी खान- पान |
अंग्रेजों से आजादी का, सबमें झूठा है गुमान |
अंग्रेजी की नीति पर चलता हर इंसान |
वेद- शास्त्र के ज्ञान बस आते स्वार्थानुसार काम | #कविता
RV Chittrangad Mishra
#Preying प्यार की लालच दे खुशियों से दिल खाली कर गई
जो मैं था सख्त पत्थर सा मोम की प्याली कर गई
झूठों वादों के ढेरों में दफन करके मेरे सपने
एक काली दिल वाली ने जिंदगी काली कर गई #शायरी
RV Chittrangad Mishra
गिरा इंसानियत इतना रोता भी खूश लगता है
थोड़ी सोहरत की लालच में अपना अपने को डंसता है
कभी ये शेर कभी चीता ये खुद को बाज है कहता
अब इंसान जानवर बनकर बड़ा महसूस करता है #विचार
RV Chittrangad Mishra
#seashore भीगी पलकें ना सूखेंगी भीगी जो तेरे जाने में
तुझे बेहतर मिला मुझसे या कमीं थी दिवानें में
दिल के चौखट पे आहट बैठी हैं तेरी ही यादों की
कमी तेरी करे पूरी खुशी वो कहां जमाने में #विचार