Nojoto: Largest Storytelling Platform
sarveshgangapras8992
  • 69Stories
  • 193Followers
  • 601Love
    4.3KViews

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

सुख,
भविष्य की मीठी 
कल्पना है।

दुःख,
वर्तमान के मार 
की व्यंजना है।

(Read in caption)

डायरी | सर्वेश मिश्रा #happylife
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

#Allegations
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

दुनिया का सबसे डरावना प्रश्न है,
"तुम मुझसे प्रेम क्यूँ करते हो?"

(Read in Caption)

इक प्रश्न | सर्वेश मिश्रा #lovetaj
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

सुकरात लड़ते रहे पूरी उम्र न्याय के लिए,
अंततः उन्हें न्यायहीनता ने मारा।
गाँधी लड़ते रहे पूरी उम्र अहिंसा के लिए,
और अंततः उन्हें हिंसा ने मारा।
नेपोलियन पूरी उम्र साम्रज्य का विस्तार करता रहा,
अंततः उसे छोटे से द्वीप की घुटन ने मारा।


यानी की आपका वास्तविक दुश्मन आपके विचार का विरोधी विचार ही है!


@sm #GandhiJi
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

इक लड़की की कोख से आये,
इक लड़की के साथ हैं आये,
इक लड़की के साथ है जीना,
इक लड़की को जीवन देना,
हम पुरुषों का काम यही है,
बिन नारी कोई पुरुष नहीं हैं।

-सर्वेश

1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

मेरे मन का पवित्र भाव
जिसमें प्रेम का वास है,
अब पाप बन चुका है।
तुम्हारा दर्शन , 
जिसे मैं देवदर्शन तुल्य समझता था,
वह देवदर्शन भी अब पाप है
क्यूंकि तुमने वो हक़ 
किसी और को दे दिया है,
तुमने शादी कर ली है।
शायद उम्र भर,
मैं पापी ही रहूँगा,
मुझे स्वीकार है-पापी बनना,
मैं रखूँगा तुम्हारा प्रेम,
अपने भीतर।

©सर्वेश मिश्रा #worldpostday
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

टूटा बिखरा पड़ा जिंदगी का मकां, मैं जानता हूँ,
हार कर बैठा है यहाँ हर एक इंसां, मैं जानता हूँ।

तू अपने क़ाबिल मुझे समझ, न समझ तेरी मर्ज़ी,
पर वतन के ख़ातिर मिरा नामों-निशां,मैं जनता हूँ।

©सर्वेश मिश्रा #quotation
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

#BeatMusic
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

इक लड़का,

जो हारता है,
रोज रोज स्वयं से,
करता है समझौता,
अपने सिद्धांतों से,
रोता है मन ही मन।

वो करना चाहता है,
बहुत कुछ ,
अपने लिए,
अपनों के लिए,
देखता है सपने ऊंचे ऊंचे,
लेकिन फेरता है
बस फोन पर उंगलिया,
 पढ़ता है कवितायें
और फिर दूसरे दिन के भरोसे,
टाल देता है,
अपने सपनों को,
उमंगो को पी जाता है,
फिर दोहराता है दूसरे दिन वही
और फिर होता है दुःखी,
होता है परेशान,
रोता है,
रात भर न सोता है,
और रहता है उदास,
करता है दुख वाली बातें।

उसमे चेस्टा है,
पर लगन नहीं है,
नाही समर्पण है,
वो जान बूझकर अनजान है,
वो कर सकता है,
पर कर नहीं रहा,
सामान्य भाषा में
उसे कायर कहते हैं।

वो कायर है!


© सर्वेश मिश्रा






 #height
1040ce046918eb80440e49497f34891f

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

HAPPY BIRTH TO MYSELF,
You are my 'self'
हमारी जिंदगी में,
 'मैं और तुम' 
 का कोई वजूद नहीं,
'मैं' ही तुम हो,
 और 'तुम' ही मैं हूँ। #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile